scriptvideo, लालपुर घाट में बीच नदी कच्ची सड़क बनाकर रेत खनन, ताक पर कलेक्टर के निर्देश | ret mining by constructing Beech River kutcha road in Lalpur Ghat | Patrika News
कटनी

video, लालपुर घाट में बीच नदी कच्ची सड़क बनाकर रेत खनन, ताक पर कलेक्टर के निर्देश

रेत खनन में खुलेआम रौंदे जा रहे नियम, ग्रामीणों का आरोप जिम्मेंदार कार्रवाई के नाम पर कर रहे खानापूर्ति.

कटनीJan 23, 2021 / 03:02 pm

raghavendra chaturvedi

ret khanan

महानदी के लालपुर घाट में बीच नदी कच्ची सड़क बनाकर रेत खनन.

कटनी. बड़वारा क्षेत्र में महानदी पर लालपुर घाट में नदी के बीचोंबीच कई सौ मीटर तक कच्ची सड़क बनाकर पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। यही स्थिति लोहरवारा रेत खदान में है। यहां एक साथ दो पोकलेन मशीन लगाकर खुलेआम पानी के बीच से रेत खनन हो रहा है।

 

शासन से रेत खनन को लेकर स्पष्ट किया गया है कि पानी के अंदर से रेत खनन नहीं होगा। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत खनन के दौरान खुलेआम नियमों को रौंदा जा रहा है। दूसरी ओर इस मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जांच करवाने की बात कहे जाने के दो दिन बाद भी मामला ठंडे बस्ते में है।

इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि नदी के बीच बनी कच्ची सड़क में कुछ पोर्सन हटवाया गया है। खनन में गड़बड़ी हो रही है तो नोटिस जारी कर जरूरी कार्रवाई के निर्देश माइनिंग विभाग को दिए हैं।

 

ret khanan
लोहरवारा खदान में पानी से निकाली जा रही रेत. IMAGE CREDIT:

घोघरीघाट तक नहीं पहुंचे निरीक्षक, गुढाखुर्द में नोटिस की बात
विजयराघवगढ़ में महानदी स्थित घोघरीघाट में पोकलेन से रेत खनन में मनमानी की शिकायत ग्रामीणों ने दर्ज करवाई थी। इस बारे में शुक्रवार को खनिज निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि वे जांच के लिए घाट तक नहीं पहुंच सके हैं। वहीं गुढ़ाखुर्द में बीच नदी रैंप बनाकर रेत खनन में खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं।

Hindi News / Katni / video, लालपुर घाट में बीच नदी कच्ची सड़क बनाकर रेत खनन, ताक पर कलेक्टर के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो