scriptपेट्रोल पंप में जरूरी सुविधाएं नदारद | Patrika News
कटनी

पेट्रोल पंप में जरूरी सुविधाएं नदारद

पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स ऑफीसर मानकों की अनदेखी पर मूंद रहे आंख, पेट्रोल पंप में नहीं मिल रही उपभोक्ताओं को जरुरी सुविधाएं.

कटनीNov 05, 2021 / 11:28 am

raghavendra chaturvedi

Required facilities missing in petrol pump
1/3

मिशन चौक स्थित पेट्रोल पंप में हवा भरने की मशीन है, लेकिन उपभोक्ता पहुंच जाएं तो अमूमन टंकी खाली होती है।

Required facilities missing in petrol pump
2/3

बरगवां स्थित पेट्रोल पंप में हवा भरने की मशीन अमूमन बंद रहती है। उपभोक्ता पूछकर ही लौट जाते हैं।

Required facilities missing in petrol pump
3/3

माधवनगर गेट स्थित पेट्रोप पंप में हवा भरने की मशीन है, लेकिन उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं मिलती है। कर्मचारी नहीं रहते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Katni / पेट्रोल पंप में जरूरी सुविधाएं नदारद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.