कटनी

सडक़ पर उतरे यमराज, कहा- 1006 हादसों ने ले ली 242 की जान, 1252 हुए लहुलुहान

reason for accident

कटनीDec 09, 2024 / 09:29 pm

balmeek pandey

reason for accident

शहर में 422 तो ग्रामीण अंचलों में हुए 584 हादसे, हादसों का बढ़ता ग्राफ रोकने सडक़ों पर उतरी पुलिस, बताई लोगों को मौत की वजह

कटनी. यातायात नियमों की अनदेखी व वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल न करना वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है। वर्ष 2024 में अबतक हुए 1006 सडक़ हादसों में 242 लोगों ने अपनी जान गंवाई है वहीं इन्हीं हादसों में 1252 लोग घायल हुए है, जिनके खून से सडक़ें लहुलुहान हुई है। लगातार बढ़ रहे हादसों का ग्राफ रोकने अब यातायात पुलिस सडक़ों पर उतर आई है। रविवार को यातायात पुलिस ने अनोखे अंदाज में वाहन चालकों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में यमराज सडक़ों पर उतरे और वर्षभर में हुए हादसे व उनमें हुई मौतों से आमजन को अवगत कराया गया और हादसे में मौत क्यों हुई इसकी वजह भी बताई गई। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीलबेल्ट लगाने व ओवरस्पीड में गाड़ी न चलाने की सलाह दी गई। इस दौरान एसपी अभिजीत रंजन, एएसपी संतोष डेहरिया, कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यातायात टीआइ राहुल पांडे ने बताया कि इस वर्ष दोपहिया वाहनों के साथ हुए हादसों में ही हेलमेट न लगाने से 288 वाहन चालकों की मौत हुई है। यही हाल चारपहिया वाहनों का है, जिनमें नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए उन्हें बढ़ते हादसों के ग्राफ से अवगत कराया गया है।
द्वारका तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 200 यात्री, बोले बुढ़ापे में सपना हो रहा सच…

चारपहिया वाहनों के 183 हादसे, 48 की मौत
जारी आकड़ों के अनुसार जिलेभर में चारपहिया वाहनों के साथ कुल 183 हादसे हुए हैं। इनमें 48 लोगों की मौत हुई है जबकि 273 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में घटनाएं
जानकारी के अनुसार जिले में हादसों का आकड़ा शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में है। यहां ग्रामीण नियमों का पालन नहीं करते, जिससे ऐसा हो रहा है। शहरी क्षेत्र में 422 हादसे हुए जिसमें 556 लोग घायल हुए है व 61 की मौत हुई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अबतक 584 हादसों में 996 लोग घायल हुए है और 181 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Katni / सडक़ पर उतरे यमराज, कहा- 1006 हादसों ने ले ली 242 की जान, 1252 हुए लहुलुहान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.