पढ़ें ये खास खबर- यहां बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्लांट, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास
दीबार गिरी, मौके पर ही बच्चों की मौत
उमरियापान थानान्तर्गत बनेहरा गांव में आंगन की कच्ची दीवार गिरने से चार बच्चों की दबकर मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर का है, जब गांव के पिंकी कोल (8) पिता संतु कोल, ललित कोल (4) पिता संतु कोल, सुहानी कोल (6) पिता मुकेश कोल व अन्नपूर्णा कोल (8) पिता शिवा कोल बनेहरा गांव में जेठू कोल के घर के पास खेल रहे थे। तभी बारिश के बीच जेठू के आंगन की कच्ची दीवार अचानक सड़क पर गिर गई और मौके पर खेल रहे चारो बच्चे दब गए।
पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़, हर महीने चीन भेजे जाते थे करोड़ों रुपये
पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपे शव
उमरियापान थाना प्रभारी गोविंद सुरैया ने बताया कि बच्चों के शव का पीएम उमरियापान अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। शनिवार शाम को परिजन ने अंतिम संस्कार किया। इधर, घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम सपना त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
पढ़ें ये खास खबर- आज फिर रिकॉर्ड बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 59433, 1323 की मौत
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर, चारों और बाढ़ ही बाढ़, देखें वीडियो…।