कटनी

कोरोना को हराने सख्त हुई सरकार तो खाली पड़ गया रेलवे स्टेशन

जहां पैर रखने की नहीं होती थी जगह, वहां चौबीस घंटे सन्नाटा.
 

कटनीMar 27, 2020 / 11:49 pm

raghavendra chaturvedi

कटनी जंक्शन का मुख्य रेलवे स्टेशन.

कटनी. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का असर कटनी जंक्शन के मुख्य रेलवे स्टेशन पर ऐसा पड़ा कि हर पांच मिनट में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी गुजरने वाले इस स्टेशन में शुक्रवार को चौबीस घंटे सन्नाटा रहा। सौ से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही वाले इस स्टेशन में से एक भी यात्री ट्रेन नहीं गुजरी। कोरोना का प्रभाव रोकने यात्री ट्रेनों का बंद करने का असर कटनी जंक्शन में रविवार को ही पड़ा। इस दिन कुछ ट्रेनें ही यहां गुजरी। सोमवार को सिर्फ एक ट्रेन एरणाकुलम-पटना निकली और मंगलवार को मालगाडिय़ों की ही आवाजाही हुई। इस बीच रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मास्क व सेनिटाइजर के साथ ड्यूटी करने आए।
लॉकडाउन के दौरान शहर में कई स्थानों पर नियमों का उलंघन करने के मामले भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह ऐसा ही एक मामला घंटाघर के समीप बाजार क्षेत्र में सामने आया। यहां एक व्यापारी दुकान खोलकर लोगों को समान दे रहे थे। प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो ग्राहक के साथ दुकानदार भी दुकान छोड़कर भाग गया। तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि दुकान की सुरक्षा के लिए एक कर्मचारी को तैनात कर दुकानदार को बुलाया गया। समझाइश की गई और तब जाकर उनने दुकान बंद की।

Hindi News / Katni / कोरोना को हराने सख्त हुई सरकार तो खाली पड़ गया रेलवे स्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.