PM Awas: इस शहर में गरीबों के आशियाने का सपना कैसे होगा पूरा, जब जारी है नगर निगम की ऐसी बेपरवाही
इनका भी मार्ग परिवर्तित
15563 जयनगर-उदना 23 अगस्त, 16360 पटना-अरनाकुलम 20 अगस्त, 11046 धनबाद-कोलापुर 19 अगस्त, 15120 मंडुआडीह-रामेश्वरम 18 अगस्त, 22684 लखनऊ-यंशवंतपुर 22 अगस्त, 22938 रीवा-राजकोट 19 अगस्त, 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक 22 अगस्त, 12150 दानापुर-पुणे 22 अगस्त, 82355 पटना-मुंबई सीएसटी 18 व 21 अगस्त, 12168 मंडुआडीह-लोकमान्यतिलक 19 से 23 अगस्त तक का वर्तमान मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर कटनी-बीना-भोपाल इटारसी परिवर्तित मार्ग से जाएंगी।
सात ट्रेनें रिशेड्यूल
सात गाडिय़ां प्रांरभिक स्टेशन से रिशेड्यूल की गई है। 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से डेढ़ घंटा देरी से 18.10 के स्थान पर 19.40 पर चलेंगी। 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल 18 से 22 अगस्त तक निजामुद्दीन से डेढ़ घंटा देरी से 16.30 के स्थान पर 18 बजे चलेगी। 12322 मुंबई-सीएसटी मुंबइ्र हावड़ा मेल 22 अगस्त को मुंबई सीएसटी से तीन घंटा देरी से 21.30 के स्थान पर 00.30 पर चलेगी। 12141 लोकमान्यतिलक पटना 22 अगस्त को लोकमान्य तिलक से तीन घंटा देरी से 23.55 के स्थान पर 2.55 पर चलेगी। 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से तीन घंटा देरी से 15 बजे के स्थान पर 18 बजे चलेगी। 12181 जबलपुर-कोटा दयोदय एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से आधा घंटा देरी से 20.25 के स्थान पर 20.55 पर चलेगी। 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से आधाघंटा देरी से 20.40 के स्थान पर 21.10 पर चलेगी। गाड़ी क्रमांक 11464 जबलपुर-सोमनाथ 23 अगस्त को जबलपुर के स्थान पर मदनमहल से प्रारंभ होगी। इटारसी-भोपाल मार्ग से जाएगी। कुछ ट्रेनें रास्ते में भी लेट होंगी।
इनका कहना है
जबलपुर में स्टेशन और यार्ड रिमॉडलिंग के चलते यह निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त ट्रेनों को रद्द करने के साथ समय में बदलाव व मार्ग परिवर्तित किया गया है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।