कटनी

Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 24 ट्रेनें पहले से हैं रद्द, कई का मार्ग बदला, अब आज से 16 और हो गईं कैंसिल, कई का बदल गया मार्ग

– जबलपुर स्टेशन और यार्ड का रेलवे द्वारा रिमॉडलिंग वर्क कराया जा रहा है। यह काम 29 जुलाई से जारी है। इस वर्क ने यात्रियों के सफर में अच्छा खासा खलल बना हुआ है, यह बात अलग है कि काम के बाद सफर आसान हो जाएगा।
– 29 जुलाई से 27 अगस्त तक चलने वाले वर्क के लिए 24 ट्रेनें रद्द कर दी गईं थीं, 18 ट्रेनों को कटनी में बगैर पॉवर चेंज किए हुए ही चलाया जा रहा है। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट भी की गई हैं। कई ट्रेनों का स्टॉपेज भी बदला गया था।
– अब एकबार फिर इन ट्रेनों के अतिरिक्त एनआई कार्य के कारण 16 गाडिय़ां रद्द की गई है। इसमें आठ गाडिय़ां कटनी होकर गुजरती हैं।

कटनीAug 18, 2019 / 03:01 pm

balmeek pandey

उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां

कटनी. जबलपुर स्टेशन और यार्ड का रेलवे West Central Railway द्वारा रिमॉडलिंग वर्क Jabalpur Yard Remodeling कराया जा रहा है। यह काम 29 जुलाई से जारी है। इस वर्क ने यात्रियों के सफर में अच्छा खासा खलल बना हुआ है, यह बात अलग है कि काम के बाद सफर आसान हो जाएगा। 29 जुलाई से 27 अगस्त तक चलने वाले वर्क के लिए 24 ट्रेनें रद्द कर दी गईं थीं, trains canceled 18 ट्रेनों को कटनी में बगैर पॉवर चेंज किए हुए ही चलाया जा रहा है। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट भी की गई हैं। कई ट्रेनों का स्टॉपेज भी बदला गया था। अब एकबार फिर इन ट्रेनों के अतिरिक्त एनआई कार्य के कारण 16 गाडिय़ां रद्द की गई है। इसमें आठ गाडिय़ां कटनी होकर गुजरती हैं। इसमें 01701 जबलपुर-हरिद्वार हॉलिडे 21 अगस्त को, 01702 हरिद्वार-जबलपुर हॉलिडे 22 अगस्त को रद्द रहेगी। 01707 जबलपुर-अटारी हॉलिडे 20 अगस्त को, 01708 अटारी-जबलपुर हॉलिडे 21 अगस्त को रद्द रहे। 12121 जबलपुर-निजामुद्दी मप्र संपर्कक्रांति 21 अगस्त, 23 अगस्त को रदद रहेगी। 12122 निजामुद्दीन-जबलपुर मप्र संपर्क क्रांति 22 और 24 अगस्त को रद्द रहेंग। 51671 इटारसी-सतना पैसेंजर व 51672 सतना-इटारसी पैसेंजर 23 अगस्त को रद्द रहेंगी। इनके अलावा 19 गाडिय़ों का आंशिक मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसमें 16229 मैसूर-बनारस 20 अगस्त को, 15564 उदना-जयनगर 18 अगस्त, 15119 रामनगर-मंडुआडीह, 21 अगस्त, 12149 पुणे-दानापुर, 22 अगस्त, 11067 लोकमान्यतिलक-फैजाबाद, 21 अगस्त 12669 मंद्रास-छपरा 19 अगस्त , 12167 लोकमान्य तिलक मंडुआडीह 19 अगस्त से 23 अगस्त तक, 12165 लोकमान्यतिलक-बनारस 19, 22, 23 अगस्त ये गाडिय़ां इटारसी, जबलपुर-कटनी के स्थान पर इटारसी-भोपाल, बीना होकर कटनी आएंगी।

 

PM Awas: इस शहर में गरीबों के आशियाने का सपना कैसे होगा पूरा, जब जारी है नगर निगम की ऐसी बेपरवाही

 

इनका भी मार्ग परिवर्तित
15563 जयनगर-उदना 23 अगस्त, 16360 पटना-अरनाकुलम 20 अगस्त, 11046 धनबाद-कोलापुर 19 अगस्त, 15120 मंडुआडीह-रामेश्वरम 18 अगस्त, 22684 लखनऊ-यंशवंतपुर 22 अगस्त, 22938 रीवा-राजकोट 19 अगस्त, 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक 22 अगस्त, 12150 दानापुर-पुणे 22 अगस्त, 82355 पटना-मुंबई सीएसटी 18 व 21 अगस्त, 12168 मंडुआडीह-लोकमान्यतिलक 19 से 23 अगस्त तक का वर्तमान मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर कटनी-बीना-भोपाल इटारसी परिवर्तित मार्ग से जाएंगी।

 

Video: छोटे से शहर का बेटी ने बढ़ाया गौरव: आजादी के जश्न में लेफ्टिनेंट कर्नल मानसी प्रधानमंत्री की रहीं सुरक्षा एस्कॉर्ट

 

सात ट्रेनें रिशेड्यूल
सात गाडिय़ां प्रांरभिक स्टेशन से रिशेड्यूल की गई है। 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से डेढ़ घंटा देरी से 18.10 के स्थान पर 19.40 पर चलेंगी। 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल 18 से 22 अगस्त तक निजामुद्दीन से डेढ़ घंटा देरी से 16.30 के स्थान पर 18 बजे चलेगी। 12322 मुंबई-सीएसटी मुंबइ्र हावड़ा मेल 22 अगस्त को मुंबई सीएसटी से तीन घंटा देरी से 21.30 के स्थान पर 00.30 पर चलेगी। 12141 लोकमान्यतिलक पटना 22 अगस्त को लोकमान्य तिलक से तीन घंटा देरी से 23.55 के स्थान पर 2.55 पर चलेगी। 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से तीन घंटा देरी से 15 बजे के स्थान पर 18 बजे चलेगी। 12181 जबलपुर-कोटा दयोदय एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से आधा घंटा देरी से 20.25 के स्थान पर 20.55 पर चलेगी। 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 23 अगस्त को जबलपुर से आधाघंटा देरी से 20.40 के स्थान पर 21.10 पर चलेगी। गाड़ी क्रमांक 11464 जबलपुर-सोमनाथ 23 अगस्त को जबलपुर के स्थान पर मदनमहल से प्रारंभ होगी। इटारसी-भोपाल मार्ग से जाएगी। कुछ ट्रेनें रास्ते में भी लेट होंगी।

इनका कहना है
जबलपुर में स्टेशन और यार्ड रिमॉडलिंग के चलते यह निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त ट्रेनों को रद्द करने के साथ समय में बदलाव व मार्ग परिवर्तित किया गया है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।

Hindi News / Katni / Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 24 ट्रेनें पहले से हैं रद्द, कई का मार्ग बदला, अब आज से 16 और हो गईं कैंसिल, कई का बदल गया मार्ग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.