– कहते हैं यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो फिर आप अपने काम से अपने कार्यक्षेत्र में अलग छाप छोड़ सकते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एरिया मैनेजर रेल ऑफिस में एरिया मैनेजर प्रसंन्न कुमार व उनके दो साथियों ने।
– एशिया के सबसे बड़े यार्ड में देश का पहला नवाचार किया है। अपने साथियों के साथ साफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे न सिर्फ रेलवे को लाखों रुपये की बचत हुई है बल्कि काम कई गुना आसान हो गया है।
– इतना ही नहीं हर एक्टिविटी लाइव हो गई है। इस नवाचार से मैनुअली सिस्टम से छुटकारा के साथ ही सरकार की महती योजना पेपर लेस वर्किंग को बढ़ावा दिया है। पूरे सिस्टम को लाइव करने का काम किया है।
– एरिया मैनेजर द्वारा अपने साथी सीवायएम ओपी सिंह, दोस्त आसिफ खान की मदद से खाली समय में ‘एनकेजे यार्ड मैनेजमेंट साफ्टवेयर’ (एनवायएमएस) तैयार किया है।
कटनी•Aug 11, 2019 / 10:14 pm•
balmeek pandey
Hindi News / Videos / Katni / तीन अधिकारियों ने रेलवे के लिए किया गजब का इनोवेशन: अफसर गदगद, पीएम मोदी भी होंगे खुश, देखें वीडियो