नये स्टेशन की उम्मीदें टूटी
एनकेजे हाल्ट स्टेशन को डेवलप करने व यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग लंबे अर्से से चली आ रही है। शहरवासियों को उम्मीद थी कि यहां भी रेलवे सर्व सुविधायुक्त स्टेशन की सुविधा देकर दोनों रूट पर गुजरने वाली ट्रेनों का कम समय के लिए स्टॉपेज कर सकता है, जिससे उपनगरीय क्षेत्र सहित आसपास के हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलती, लेकिन रेलवे के इस आदेश से आमजन की उम्मीदें टूट गई हैं।
एनकेजे हाल्ट स्टेशन को डेवलप करने व यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग लंबे अर्से से चली आ रही है। शहरवासियों को उम्मीद थी कि यहां भी रेलवे सर्व सुविधायुक्त स्टेशन की सुविधा देकर दोनों रूट पर गुजरने वाली ट्रेनों का कम समय के लिए स्टॉपेज कर सकता है, जिससे उपनगरीय क्षेत्र सहित आसपास के हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलती, लेकिन रेलवे के इस आदेश से आमजन की उम्मीदें टूट गई हैं।
नगर निगम कंगाल, कर्मचारी को वेतन के लाले! सुविधा देकर छीनने का नहीं जवाब
एनकेजे स्टेशन में सिंगरौली से जबलपुर के बीच प्रारंभ की गई इंटरसिटी एक्सप्रेस महत्वपूर्ण गाड़ी थी, जिसमें सैकड़ोंं लोग यहां से यात्रा प्रारंभ करते हैं। इंटरसिटी को कटनी साउथ स्टेशन से सीधे एनकेजे रवाना किया जाता था और साउथ स्टेशन दूर होने के कारण अधिकतर लोग एनकेजे से ही यात्रा प्रारंभ करते हैं। इसके अलावा कटनी-चोपन पैसेंजर, चिरमिरी पैसेंजर, इंदौर-बिलासपुर व शक्तिपुंज का भी एनकेजे में अस्थाई स्टापेज बनाया गया था। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यहां टिकटघर व रेल लेवल प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया था। यात्री स्टॉपेज की सुविधा भी दी गई लेकिन यह सुविधा छीनने को लेकर अफसरों के पास उचित जवाब नहीं है। अफसरों का दावा है कि एनकेजे हाल्ट से यात्री कम संख्या में सफर कर रहे थे और यात्री सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं थी, जिसके चलते यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि जब यात्री ही नहीं थे तो सुविधाएं क्यों उपलब्ध कराई गईं, इसको लेकर अफसरों के पास उचित जवाब नहीं है।
दिवाली और छठ त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेन की सेवा, यात्रियों को राहत
इन ट्रेनों का नहीं स्टॉपेज
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
12141/42 पाटलीपुत्र सुपरफास्ट
12293/94 प्रयागराज एसी दुरंतो एक्स.
22613/14 रामेश्वरम-अयोध्या सुपर.
12539/40 लखनऊ सुपरफास्ट
11055/56 गोदान एक्सप्रेस
11059/60 छपरा एक्सप्रेस
82355/56 मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट
03251/52 दानापुर-बैंगलूर सुपर. स्पेशल
06509/10 दानापुर क्लोन स्पेशल
09065/66 सूरत-छपरा स्पेशल
इन ट्रेनों का नहीं स्टॉपेज
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
12141/42 पाटलीपुत्र सुपरफास्ट
12293/94 प्रयागराज एसी दुरंतो एक्स.
22613/14 रामेश्वरम-अयोध्या सुपर.
12539/40 लखनऊ सुपरफास्ट
11055/56 गोदान एक्सप्रेस
11059/60 छपरा एक्सप्रेस
82355/56 मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट
03251/52 दानापुर-बैंगलूर सुपर. स्पेशल
06509/10 दानापुर क्लोन स्पेशल
09065/66 सूरत-छपरा स्पेशल
कटनी जंक्शन में यह हाल- टाटा करते निकल जाती है ये 20 ट्रेनें
कटनी रेलवे स्टेशन में भी देश के अलग-अलग कोने में जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज लंबे समय से नहीं मिल पाया है। ये ट्रेनें जंक्शन से होकर गुजर तो रही है लेकिन यात्री इनका स्टॉपेज न होने के कारण इनकी सुविधा से वंचित है। शहरवासी लंबे समय से इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे है।
कटनी रेलवे स्टेशन में भी देश के अलग-अलग कोने में जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज लंबे समय से नहीं मिल पाया है। ये ट्रेनें जंक्शन से होकर गुजर तो रही है लेकिन यात्री इनका स्टॉपेज न होने के कारण इनकी सुविधा से वंचित है। शहरवासी लंबे समय से इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे है।
इनका कहना
एनकेजे में यात्री सुविधाएं न होने व यात्रियों की कमी के चलते हाल्ट स्टेशन को बंद किया गया है। अब एनकेजे में ट्रेनें खड़ी नहीं होंगी। इससे कटनी, मुड़वारा व साउथ स्टेशन ट्रेनें समय पर पहुंचेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय कटनी में पहले से ही तीन स्टेशन उपलब्ध हैं।
मुधर वर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर
एनकेजे में यात्री सुविधाएं न होने व यात्रियों की कमी के चलते हाल्ट स्टेशन को बंद किया गया है। अब एनकेजे में ट्रेनें खड़ी नहीं होंगी। इससे कटनी, मुड़वारा व साउथ स्टेशन ट्रेनें समय पर पहुंचेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय कटनी में पहले से ही तीन स्टेशन उपलब्ध हैं।
मुधर वर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर