शहर में निकला मौन जुलूस
श्री सकल दिगंबर जैन पंचायत कटनी और सकल दिगंबर जैन समाज कटनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जैन तीर्थ स्थान झारखंड में स्थित पर्वत राज सम्मेद शिखर को सार्वजनिक पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें- सांसद प्रज्ञा ठाकुर का निर्वाचन शून्य घोषित करने का मामला, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
इन मार्गों से निकला जैन समाज का जुलूस
मौन जुलूस जैन बोर्डिंग से प्रारम्भ होकर, सुभाष चौक विश्वकर्मा पार्क , कमानिया गेट मैन रोड , होते हुए कपड़ा बाजार जवाहर चौक रवि मंडी जैन मंदिर के सामने से होते हुए , आजाद चौक, शेर चोक मिशन चौक कचहरी चौराहा होता हुआ विरोध प्रदर्शन स्थल पहुंच कर शान्तिपूर्ण विरोध प्रकट किया जाएगा। कटनी एस डी एम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद अहिंसा चौराहे पर एक सामूहिक अनशन शाम 5 बजे तक चलेगा।