कटनी

2 दिसंबर से हो रही खरीदी अबतक नहीं शुरू हो पाए पूरे केंद्र

Proper paddy purchase is not happening in Katni

कटनीDec 10, 2024 / 09:38 pm

balmeek pandey

Proper paddy purchase is not happening in Katni

6 केंद्रों की 10 दिसंबर को मिली है स्वीकृति, स्लॉटबुकिंग में भी हो रहा खेल

कटनी. जिले में 2 दिसंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है, जानकर ताज्जूब होगा कि अभी तक जिले में पूरे केंद्र चालू नहीं हुए हैं। खरीदी भी एकदम मंथर गति से चल रही है। लिमिट न बढ़ाए जाने के कारण किसान परेशान हैं। जिले में 89 केंद्र बनाए जा रहे हैं, अबतक 83 चल रहे हैं व 6 चालू करने के लिए प्रक्रिया में हैं। जानकारी के अनुसार बरही करेला, हदरेहटा नंबर एक, हदरेहटा नंबर दो, बगैहा, बहोरीबंद का मसंधा कटनी का हीरापुण कौडिय़ा केंद्र अबतक शुरू नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्वीकृति मिल गई है, बुधवार से केंद्र शुरू होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर 10 दिनों में सिर्फ 29 हजार 766 मैट्रिक टन धान की खरीदी हो पाई है।
अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने हल किया हिंदी व फिजिक्स का पर्चा

किसानों की नहीं हो रही स्लॉट बुकिंग
जिले में किसानों की स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें बिचौलिये खेल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उपार्जन नीति के अनुसार प्रत्येक केंद्र में एक हजार क्विंटल का प्रावधान तय किया गया है। न्यूनतम चार कांटे होने चाहिए, उसी के अनुसार प्रक्रिया चल रही है। बैकलॉग न बढ़े, यह तर्क दिया जा रहा है। उपार्जन केंद्र की जितनी तौल क्षमता है, उसी के अनुसार स्लॉट बुकिंग होना चाहिए, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे और ना ही निगरानी हो रही।
वर्जन
जिले में अब 89 केंद्र हो गए हैं। बुधवार से 6 केंद्र और बढ़ जाएंगे। इनके लिए अनुमति प्राप्त हो गई है। 6 केंद्र स्व सहायता समूहों को दिए गए हैं। उपार्जन नीति के अनुसार अभी स्लॉट बुकिंग हो रही है। यदि कहीं पर बिचौलियों की धान ली जा रही है, तो उसकी जांच कराई जाएगी।
सज्जन सिंह परिहार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी।

Hindi News / Katni / 2 दिसंबर से हो रही खरीदी अबतक नहीं शुरू हो पाए पूरे केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.