प्राचार्य हों या अधिकारी-कर्मचारी, भीड़ के बीच भूल जा रहे मास्क लगाना, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को फिर दोहराया कि लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करें.
•Jan 12, 2022 / 05:36 pm•
raghavendra chaturvedi
कोविड-19 संक्रमण में प्रतिदिन दो से तीन गुना वृद्धि के बीच कटनी झिंझरी स्थित मॉडल स्कूल में बड़ी संख्या में प्राचार्य एकत्रित हुए तो भीड़ के बीच कई प्राचार्य और दूसरे अधिकारी-कर्मचारी मास्क लगाना भूल गए, लगाए भी तो नाक व मुंह से नीचे।
झिंझरी स्थित मॉडल स्कूल में 11 जनवरी को प्राचार्य उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ही नहीं उन्हे संबोधित करने पहुंचे अधिकारी भी बिना मास्क के बैठे रहे। यह स्थिति तब है जब राज्य स्तर से लेकर जिला प्रशासन स्तर पर निर्देश जारी कर लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन पालन और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही जा रही है।
कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जरूरी है कि भीड़ वाले स्थान पर एहतियात का सख्ती से पालन हो। मॉडल स्कूल में कार्यक्रम के दौरान जिलेभर यानी जिले के अलग-अलग कोने से प्राचार्य एक स्थान पर एकत्रित हुए थे। भोजन लेने के लिए कतारबद्ध रहे।
भोजन करने के दौरान निर्धारित दूरी का पालन नहीं हुआ। बतादें कि मंगलवार को ही एक बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
Hindi News / Photo Gallery / Katni / #photostory प्राचार्य ही भूले कोविड-19 गाइडलाइन