scriptphoto story पॉलिथीन से नुकसान पर कार्रवाई भी समझाइश भी | Patrika News
कटनी

photo story पॉलिथीन से नुकसान पर कार्रवाई भी समझाइश भी

17 दुकानों पर अमानक पॉलिथीन में की गई चालानी कार्रवाई, 4 हजार 250 रूपए लगाया जुर्माना.

कटनीJan 17, 2022 / 06:57 pm

raghavendra chaturvedi

polythene
1/4

पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम अमले ने नगर के विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों को अमानक पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

polythene
2/4

नगर निगम टीम ने माधवनगर में कई दुकानों की जांच की। इस दौरान 17 दुकानों में अमानक पॉलिथीन का उपयोग करना पाया गया। टीम ने प्रत्येक दुकान पर 250 रूपए जुर्माना लगाया।

polythene
3/4

नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा चालानी कार्रवाई में चार हजार दो सौ पचास रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। खासबात यह है कि जांच के दौरान ज्यादातर दुकानों में अमानक पॉलिथीन का उपयोग करना पाया गया।

polythene
4/4

कार्रवाई के दौरान दुकानदारों, ठेले, गुमटी वालों को प्रतिबंधित पालिथीन का उपयोग न करनें एवं नगर की स्वच्छता बनाये रखनें में सहयोग प्रदान करनें की समझाइश भी दी गई।

Hindi News / Photo Gallery / Katni / photo story पॉलिथीन से नुकसान पर कार्रवाई भी समझाइश भी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.