मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- ‘दलितों के साथ अपराध के मामले में मध्य प्रदेश नंबर-1 है।’ जीतू पटवारी के इस बयान पर भाजपा की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति गिद्द प्रवृत्ति की राजनीति है। इसी बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने भी मामले में सफाई देते हुए बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटनाक्रम अक्टूबर 2023 का है। उन्होंने बताया कि पुलिस की पिटाई का शिकार हुई बुजुर्ग महिला और उसका नाबालिग पोता एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के रिश्तेदार हैं। फिलहाल, गुरुवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पीड़ित महिला और उसके नाबालिग पोते से मिलने कटनी के झर्रा-टिकुरिया गांव जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र, हजारों करोड़ के घोटाले की आशंका जताकर की जांच कराने की मांग
पीसीसी चीफ का सरकार पर हमला
मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर शिनाशा साधते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- दलितों के साथ अपराध होना हो या आदिवासी बहनों का अपहण, इस गतिविधि में मध्य प्रदेश सबसे पहले स्थान पर आता है।’कमलनाथ ने भी उठाए सवाल
इसके अलावा एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए मामले को लेकर कहा कि ‘मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला की बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार? यह भी पढ़ें- उफनती नदी में 50 से ज्यादा गायों को फेंका, 20 की मौत, Video वायरल होने के बाद हुई आरोपियों की पहचान
भाजपा का पलटवार
कांग्रेस के हमलावर होने पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि यह मामला लगभग 1 साल पुराना है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे ही विषयों की तलाश में रहती है जहां पर वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सके।कोई दोषी बख्शा नहीं जाएगा- वीडी शर्मा
मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कटनी जीआरपी थाने में अक्टूबर-2023 में घटी दुर्भाग्यजनक घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। मामले में जीआरपी थाना प्रभारी को जबलपुर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही, पुलिस मुख्यालय ने डीआईजी स्तर के अधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वीडी शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।’पुलिस अफसरों ने दी सफाई
मामले पर सियासत गर्माने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट की ओर स भी सफाई सामने आ गई है। विभाग की ओर से भी एक्स (ट्विटर) हैंडल पर मामले की सफाई देते हुए कहा गया कि, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से जीआरपी थाना कटनी में दुर्व्यवहार का वीडियो पिछले साल अक्टूबर का है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘घटना संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी को जीआरपी पुलिस लाईन जबलपुर अटैच किया गया है और पुलिस मुख्यालय द्वारा डीआईजी स्तर के अधिकारी को कटनी जाकर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।’ यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर डॉक्युमेंट्स वैरिफिकेशन की प्रॉसेस में लंबा टाइम गवाने का झंझट खत्म, चेहरा दिखाते ही मिलेगी एंट्री