कटनी

गोलीकांड: बेटे को हत्या कर पिता ने क्यों दी अपनी जान, पांच दिन बाद भी खाकी अंजान

Police no solve murder and suicide mystery

कटनीSep 09, 2024 / 09:13 pm

balmeek pandey

Police is unable to solve the murder and suicide mystery

नई बस्ती स्टाम्प वेंडर कांड में पुलिस सिर्फ अलाप रही जांच का राग, खंगाल रही सीडीआर, अबतक तह तक नहीं पहुंची तहकीकात

कटनी. नई बस्ती में स्टाम्प वेंडर मयंक अग्रहरि द्वारा छह साल के मासूम बेटे की माऊजर से हत्या कर खुद को कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पत्नी मानवी अग्रहरि ने कहा था कि उसके ऊपर भी फायरिंग हुई है, लेकिन जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। सिर्फ दो राउंड चले हैं, जिसके खाली खोखा पुलिस ने बरामद किए हैं व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। घटना 4 सितंबर की है। पिता ने यह खौफनाक कदम उठाते हुए पहले बेटे को मारा और फिर जान गंवा दी। सनसनीखेज मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अभी तक पुलिस यह नहीं पता लगा पाई है कि आखिरकार वारदात की वजह क्या है। पत्नी के अनुसार मयंक पर कर्ज बहुत था, लेकिन उसके भी अबतक कोई तथ्य सामने नहीं आई। इस वारदात में कर्ज, खेल, पारिवारिक कलह या फिर क्या वजह है, इस संबंध में पुलिस अबतक पता नहीं लगा पाई है। पुलिस सिर्फ जांच का राग अलाप रही है।
ऑनलाइन सटोरिया का नाम चर्चाओं में
हत्या और आत्महत्या के इस प्रकरण में ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े एक सटोरिए का नाम भी चर्चाओं में है। सूत्रों के अनुसार मृतक इस सटोरिए का करीबी था और उससे मिलना-जुलना भी था। हालांकि पुलिस ने अबतक इस तरह का इनपुट मिलने से इंकार किया है।
नगर निगम में 50 साल की उम्र और 20 साल की नौकरी वाले होंगे बाहर

यह है मामला
जानकारी के अनुसार स्टांप वेंडर मयंक अग्रहरि पितास्व. किशोरीलाल अग्रहरि (35) निवासी अग्रहरि गली नई बस्ती जगमोहन दास वार्ड थाना कोतवानी ने बुधवार सुबह 10.30 से 11 के बीच 6 वर्षीय बेटे शुभ अग्रहरि के सिर में माऊजर से फायरिंग कर मौत के घाट उतार देने के बाद पत्नी मानवी अग्रहरि पर फायरिंग की। पत्नी ने भागकर जान बचा ली। इसके बाद मयंक छत के कमरे में जाकर अपने आप को कमरे में बंद करते हुए कनपटी में फायरिंग की मौत की नींद सो गया है।
बाहरी पुलिस के भी पहुंचने की चर्चा
बताया जा रहा है कि मयंक के यहां बाहर की भी पुलिस दो दिन पहले पहुंची है। पहले एक व्यक्ति को बैठाकर दो पुलिस कर्मी बाइक से गली में घुसे और घर बताया। इसके बाद दो कार से पुलिस स्टॉफ पहुंचा। सूत्रों के अनुसार बाहर की पुलिस मयंक के घर में पुलिस पहुंची, कुछ समय के बाद वापस चली गई। हालांकि इस मामले में कोतवाली टीआई का कहना है कि ब्योहारी पुलिस एक चोरी के मामले में आई थी, लेकिन उसने सराफा आदि में जांच की है। नई बस्ती में नहीं गई।
वर्जन
मामले की जांच जारी है। किन कारणों से युवक ने बच्चे की हत्या कर आत्महत्या की है यह पता लगाया जा रहा है। सीडीआर सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। वारदात के संबंध में अभी कोई विशेष इनपुट नहीं मिला है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
अभिजीत रंजन, एसपी।

Hindi News / Katni / गोलीकांड: बेटे को हत्या कर पिता ने क्यों दी अपनी जान, पांच दिन बाद भी खाकी अंजान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.