हत्या और आत्महत्या के इस प्रकरण में ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े एक सटोरिए का नाम भी चर्चाओं में है। सूत्रों के अनुसार मृतक इस सटोरिए का करीबी था और उससे मिलना-जुलना भी था। हालांकि पुलिस ने अबतक इस तरह का इनपुट मिलने से इंकार किया है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार स्टांप वेंडर मयंक अग्रहरि पितास्व. किशोरीलाल अग्रहरि (35) निवासी अग्रहरि गली नई बस्ती जगमोहन दास वार्ड थाना कोतवानी ने बुधवार सुबह 10.30 से 11 के बीच 6 वर्षीय बेटे शुभ अग्रहरि के सिर में माऊजर से फायरिंग कर मौत के घाट उतार देने के बाद पत्नी मानवी अग्रहरि पर फायरिंग की। पत्नी ने भागकर जान बचा ली। इसके बाद मयंक छत के कमरे में जाकर अपने आप को कमरे में बंद करते हुए कनपटी में फायरिंग की मौत की नींद सो गया है।
बताया जा रहा है कि मयंक के यहां बाहर की भी पुलिस दो दिन पहले पहुंची है। पहले एक व्यक्ति को बैठाकर दो पुलिस कर्मी बाइक से गली में घुसे और घर बताया। इसके बाद दो कार से पुलिस स्टॉफ पहुंचा। सूत्रों के अनुसार बाहर की पुलिस मयंक के घर में पुलिस पहुंची, कुछ समय के बाद वापस चली गई। हालांकि इस मामले में कोतवाली टीआई का कहना है कि ब्योहारी पुलिस एक चोरी के मामले में आई थी, लेकिन उसने सराफा आदि में जांच की है। नई बस्ती में नहीं गई।
मामले की जांच जारी है। किन कारणों से युवक ने बच्चे की हत्या कर आत्महत्या की है यह पता लगाया जा रहा है। सीडीआर सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। वारदात के संबंध में अभी कोई विशेष इनपुट नहीं मिला है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
अभिजीत रंजन, एसपी।