
माधवनगर पुलिस ने वाहन खड़ा किया, लेकिन खनिज खाली.
कटनी. शहर में कॉलोनी निर्माण के दौरान अवैध खनिज का उपयोग और कार्रवाई में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां मित्तल इनक्लेव में अवैध मुरूम फिलिंग की शिकायत माधवनगर टीआई तक पहुंची। टीआइ के निर्देश पर आरक्षक रविंद्र दुबे और शिवकुमार पटेल ने निर्माणस्थल से कुछ दूर पहले ही हाइवा वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 4776 को 18 नवंबर की सुबह करीब 11.30 बजे पकड़ा। आरक्षक ने बताया कि हाइवा में मुरूम लोड था। इस दौरान मौके पर दस्तावेज नहीं दिखाया गया।
पुलिस द्वारा वाहन पकडऩे के साथ ही मामले को दबाने का खेल भी शुरू हो गया। 12.45 बजे जनरेट की गई टीपी में उरमलिया मिनरल्स एंड ब्रिस्स सप्लायर द्वारा हाइवा वाहन में लेटराइड खनिज बताकर पवन मित्तल के मित्तल इनक्लेव में परिवहन बताया गया।
खासबात यह है कि सुबह 11.30 बजे हाइवा वाहन को पकडऩे के नौ घंटे बाद तक माधवनगर पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई। रात नौ बजे माधवनगर टीआइ संजय दुबे ने बताया कि वाहन को थाने परिसर में खड़ी करवाया गया है, जांच चल रही है।
वाहन रोकते ही टायर की निकली हवा
माधवनगर पुलिस द्वारा मित्तल इनक्लेव से पहले हाइवा वाहन को रोकते ही वाहन से हवा निकल गई। इस बीच शाम तक पुलिस वाहन को थाना परिसर में नहीं ला सकी। रात में वाहन लाए जाने पर खनिज को खाली कर वाहन थाना परिसर लाया गया। थाने में खाली वाहन लाए जाने के बाद मुरूम खनिज और लेटराइड टीपी पर हेरफेर की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
19 Nov 2020 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
