कटनी

छात्रों को दी साइबर अपराध की जानकारी, घर-परिवार व समाज को करेंगे जागरूक

patrika jagrukta abhiyan

कटनीDec 08, 2024 / 08:42 pm

balmeek pandey

patrika jagrukta abhiyan

साइबर क्राइम को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधी स्टेशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कटनी. साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति सजग करने के लिए स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधी स्टेशन मे साइबर क्राइम पर एक दिवसीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों को साइबर अपराध की जानकारी देकर उनको बचाव के तरीके बताए गए ताकि छात्र जागरूक होकर घर-परिवार व समाज में लोगों को जागरूक कर सकें और साइबर ठगी को रोका जा सके।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। किसी अनजान के साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा नहीं करें। इन दिनों मोबाइल पर अनेक प्रकार के मैसेज आते हैं, जिनको क्लिक करते ही आपका सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें। फोन, ईमेल, एसएमएस या वाट्सअप पर आए नौकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें। एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी भी अंजान व्यक्ति की सहायता न लें। अपने एटीएम पिन को समय समय पर बदलते रहें। फोन और एप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारियां शेयर न करें। वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल आपके बैंक खाते से रुपये चुराने के लिए किया जा सकता है, इसलिए उसे किसी अन्य से साझा करने से बचे। अगर किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होता है,या फिर कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान प्राचार्य एस एस परते, गंगाराम राजपाल सहित स्कूल स्टॉप व छात्र छात्राओं की उपस्थिती रही!

Hindi News / Katni / छात्रों को दी साइबर अपराध की जानकारी, घर-परिवार व समाज को करेंगे जागरूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.