पैर की रगड़ मारते ही अलग हो जा रही सडक़, कई जगह पर आ गए क्रेक्स
ऐसे मचती है स्टेशन में भीड़
रेलवे स्टेशन में ट्रेन आने पर भगदड़ जैसी स्थिति मचती है। इसकी मुख्य वजह यह है कि ट्रेन का स्टॉपेज सिर्फ पांच मिनट होता है। दो से तीन मिनट यात्री उतरने में लगा देते हैं, उसके बाद लोग चढऩे के लिए जद्दोजहद करते हैं। इन परेशानियों के बीच यात्रियों को ट्रेन पकडऩी पड़ती है। सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़ते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है।
ऐसे मचती है स्टेशन में भीड़
रेलवे स्टेशन में ट्रेन आने पर भगदड़ जैसी स्थिति मचती है। इसकी मुख्य वजह यह है कि ट्रेन का स्टॉपेज सिर्फ पांच मिनट होता है। दो से तीन मिनट यात्री उतरने में लगा देते हैं, उसके बाद लोग चढऩे के लिए जद्दोजहद करते हैं। इन परेशानियों के बीच यात्रियों को ट्रेन पकडऩी पड़ती है। सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़ते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है।
स्मारक के साथ बेकद्री: सिंधिया के गले में डाला फंदा, जेसीबी के बकेट से उठाकर हटाया
अवारा मवेशियों का है डेरा
रेलवे स्टेशन पर अवारा मवेशियों का भी जमकर डेरा रहता है। स्टेशन में खाद्य सामग्री के लालच में मवेशी, श्वान व शूकर घूमते हैं, जिससे हादसे का भी डर बना रहता है। भीड़ के बीच मवेशियों के होने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है। इस समस्या पर रेलवे के अधिकारी व सफाई कर्मचारी ध्यान नहीं देते।
सुरक्षा जाली का नहीं अता-पता
फोटो-24-मुड़वारा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज में सुरक्षा जाली का कहीं अता-पता नहीं है। निर्माण कार्य के दौरान व्यवस्थित करनके नाम पर हटा दिया गया है। ऐसे में फुुट ओवरब्रिज में चलते समय बच्चों के गिरने का डर बना रहता है। यह समस्या कई माह से है, इसके बाद भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
फोटो-24-मुड़वारा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज में सुरक्षा जाली का कहीं अता-पता नहीं है। निर्माण कार्य के दौरान व्यवस्थित करनके नाम पर हटा दिया गया है। ऐसे में फुुट ओवरब्रिज में चलते समय बच्चों के गिरने का डर बना रहता है। यह समस्या कई माह से है, इसके बाद भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
बैग व लगेज ले जाने में भारी परेशानी
मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4/5 में गंभीर समस्या है। यात्री प्लेटफॉर्म पर ठीक से चल नहीं पाते, इसकी मुख्य वजह है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जाना है। प्लेटफॉर्म पर लगे पत्थरों को निकाल दिया गय है, वहां पर अब दूसरे समतल पत्थर लगवाए जाने का काम रेलवे द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। खुदाई के कारण प्लेटफॉर्म उबड़-खाबड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। सबसे अधिकारी समस्या महिला, दिव्यांग व वृद्ध यात्रियों को हो रही है। इस समस्या पर रेलवे के अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे।
मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4/5 में गंभीर समस्या है। यात्री प्लेटफॉर्म पर ठीक से चल नहीं पाते, इसकी मुख्य वजह है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जाना है। प्लेटफॉर्म पर लगे पत्थरों को निकाल दिया गय है, वहां पर अब दूसरे समतल पत्थर लगवाए जाने का काम रेलवे द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। खुदाई के कारण प्लेटफॉर्म उबड़-खाबड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। सबसे अधिकारी समस्या महिला, दिव्यांग व वृद्ध यात्रियों को हो रही है। इस समस्या पर रेलवे के अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
स्टेशन में निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। यहां पर न तो निर्माण कार्य का बोर्ड लगाया गया और ना ही कोई रेड फीते व रेडियम आदि से कोई सुरक्षा घेरा बनाया गया। ट्रेन के आते ही इस खतरों भरे प्लेटफॉर्म में भागदौड़ कर यात्री ट्रेन पकड़ते हैं। कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन रेलने के अधिकारियों को समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
स्टेशन में निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। यहां पर न तो निर्माण कार्य का बोर्ड लगाया गया और ना ही कोई रेड फीते व रेडियम आदि से कोई सुरक्षा घेरा बनाया गया। ट्रेन के आते ही इस खतरों भरे प्लेटफॉर्म में भागदौड़ कर यात्री ट्रेन पकड़ते हैं। कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन रेलने के अधिकारियों को समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
निरीक्षण की निभाई जा रही औचपारिकता
स्टेशनों में यात्रियों को सुविधाएं मिले, सफर सुरक्षित रहे, इसकी नब्ज टटोलने के लिए समय-समय पर रेलवे के अधिकारी निरीक्षण करते हैं, लेकिन यहां पर चल रहे कार्यों की निगरानी ठीक से नहीं हो रही है। स्थानीय स्तर के अधिकारी हों या फिर पश्चिम मध्य रेलवे के, कोई भी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा।
स्टेशनों में यात्रियों को सुविधाएं मिले, सफर सुरक्षित रहे, इसकी नब्ज टटोलने के लिए समय-समय पर रेलवे के अधिकारी निरीक्षण करते हैं, लेकिन यहां पर चल रहे कार्यों की निगरानी ठीक से नहीं हो रही है। स्थानीय स्तर के अधिकारी हों या फिर पश्चिम मध्य रेलवे के, कोई भी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा।
वर्जन
मैं अभी थोड़ा बाहर हूं। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा मानकों का पालन ठेकेदार द्वारा क्यों नहीं किया जा रहा, इसको दिखवाया जाएगा। समय पर गुणवत्तायुक्त काम हो, यह भी सुनिश्चित करेंगे।
जेपी सिंह, सीनियर डीईएन रेलवे।
मैं अभी थोड़ा बाहर हूं। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा मानकों का पालन ठेकेदार द्वारा क्यों नहीं किया जा रहा, इसको दिखवाया जाएगा। समय पर गुणवत्तायुक्त काम हो, यह भी सुनिश्चित करेंगे।
जेपी सिंह, सीनियर डीईएन रेलवे।