Passenger safety: कटनी जंक्शन में प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुए काम कराया जा रहा है। यात्रियों की भी सुरक्षा व सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ऊपर असुरक्षित तरीके से कर्मचारी वेल्डिंग कर रहे हैं और नीचे से निकलने वाले यात्रियों पर वेल्डिंग की चिंगारी गिर रही है, जबकि बगल से यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से खोला जा सकता था। इस समय कुंभ यात्रियों का भी रेला उमड़ रहा है बावजूद इसके सुरक्षा नियमों को ताक पर अधिकारियों ने रख दिया है।
मौके पर आईओडब्ल्यू शैलेश गुप्ता खड़े होकर काम करा रहे हैं। इसके बाद भी यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। उनका कहना कि ‘हम ऐसे ही काम कराते हैं’। इतना करने के बाद भी तो हमारे अधिकारी संतुष्ट नहीं है, अधिकारी बोलते हैं कि काम नहीं करा पा रहे।