कटनी

खेल-खेल में दर्दनाक मौत, 8 महीने की मासूम जिंदा जली, जानें मामला

MP News : जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझनी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बच्चों के खेल में खटिा पर सो रही 8 माह की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

कटनीDec 11, 2024 / 02:33 pm

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले झिंझरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक हृदयविदारक घटना में 8 महीने की मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उसकी मां ने मालिश करने के बाद उसे धूप सेंकने के लिए खटिया पर लेटाया था।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय मां रजनी कुशवाहा घरेलू काम में व्यस्त थीं और पिता राजू खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान 8 माह की मासूम सोनिया कुशवाह के दो भाई-बहन ने माचिस से खेलते हुए पास रखे भूसे में आग लगा बैठे। आग तेजी से फैलते हुए उस खटिा तक जा पहुंची, जिसपर बच्ची सो रही थी।

पिता बचाने आग में कूदा, पर देर हो चुकी थी

सोनिया की रोने की आवाज सुनकर पिता राजू कुशवाहा वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने खटिया को पूरी तरह चपेट में ले लिया था। बच्ची को बचाने की कोशिश में राजू के हाथ भी झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें- Saint Siyaram Baba Passed Away : संत सियाराम बाबा का निधन, शोक की लहर

मां-बाप का बुरा हाल

सोनिया की मां रजनी ने बताया कि मालिश करके बेटी को धूप सेंकने के लिए खटिया पर लेटाया था। जब बच्चों के शोर-शराबे की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंची, वहां पहुंची, बेटी जलकर राख हो चुकी थी।

गरीब किसान परिवार की मासूम खोने की व्यथा

पिता राजू कुशवाहा बांधा-इमलाज गांव का रहने वाला है और झिंझरी में किराए पर खेत लेकर काम करता है। उनके तीन बच्चे थे, जिनमें सोनिया सबसे छोटी थी। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर है। घटना आग से जुड़े खतरों और बच्चों पर नजर रखने की जरूरत पर जोर देती है। छोटे बच्चों को माचिस और अन्य खतरनाक वस्तुओं से दूर रखने के लिए सतर्कता बेहज जरूरी है।

Hindi News / Katni / खेल-खेल में दर्दनाक मौत, 8 महीने की मासूम जिंदा जली, जानें मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.