राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक शबाना बेगम ने बताया कि तहसील कटनी के उपार्जन केंद्र हीरापुर कौडिय़ा, बरही के हदरहटा क्रमांक 1 और 2, पिपरिया कला, करेला और बगैहा में, रीठी के हरद्वारा और बहोरीबंद के मसंधा में उपार्जन कार्य संचालन के लिए निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदन पत्रों का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार
निगरानी न होने से हुई थी गड़बड़ी
तीन साल पहले भी जिले में महिला स्व सहायता समूहों को उपार्जन केंद्र सौंपे गए थे। हालांकि नाम मात्र के लिए महिलाओं के नाम थे, इन समूहों पर ठेकेदारों व सेल्समैनों की ही कब्जा था। ठीक से निगरानी न होने के कारण व्यापक गड़बड़ी सामने आई थी, जिसके बाद एफआइआर भी दर्ज हैं और मामलों की जांच चल रही है। अब एक बार फिर उपार्जन केंद्र देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में यह आवश्यक है कि महिला सशक्तिकरण का ध्येय पूरा होना चाहिए।