रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियां भी दान में देते हो। इससे आपको ऐसी खुशी मिलती है जिसे बयां नही किया जा सकता। इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो। कुछ इसी भावना को लेकर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में पत्रिका की पहल पर रक्तवीर उमड़े। बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तीवीरों ने दूसरों की जिंदगी को बचाने का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया।
कटनी•Jun 15, 2019 / 11:49 am•
balmeek pandey
Hindi News / Videos / Katni / ये हैं शहर के हमदर्द फरिश्ते: इस अनूठी पहल से हर दिन बचाते हैं कई लोगों की जान, वीडियो में देखें अजब जज्बा