कटनी

रेलवे की पहल: दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Operation of Diwali and Chhath Puja special trains

कटनीOct 25, 2024 / 06:22 pm

balmeek pandey

UP Railway Updates

घर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आसान होगा सफर, रेलवे ने लिया निर्णय

कटनी. दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन आगामी 30 नवंबर तक किया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हो रही हैं। हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। कटनी में भी हजारों की संख्या में उत्तर भारत के लोग निवास करते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर भी यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए दीपावली एवं छठ त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच हैं, जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एवं जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं दी जा रही हैं।
शहर का कपड़ा बाजार पहनावे की संस्कृति के साथ रिश्तों का बड़ा आधार

यह मिलेगी सुविधा
जानकारी के अनुसार 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 9 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रीवा से प्रस्थान कर और उसी दिन रात्रि 21.15 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है। 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 9 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22.15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंच रही है। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है। 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंच रही है। 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 13 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11.45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 7.40 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है।
जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 19.35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 16 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन मध्य रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंच रही है। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Katni / रेलवे की पहल: दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.