कटनी

ऑनलाइन फ्रॉड: शेयर बाजार में निवेश करवाकर युवती से 32 लाख की ठगी

Online fraud of 32 lakhs with a girl

कटनीOct 15, 2024 / 08:47 pm

balmeek pandey

ठगी की शिकार युवती ने माधवनगर थाना में दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी माधवनगर पुलिस व साइबर सेल

कटनी. शेयर बाजार में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में माधवनगर निवासी युवती लाखों की ठगी का शिकार हो गई। युवती ने एप के माध्यम से निवेश की गई राशि को जब निकालने का प्रयास किया तो वह राशि नहीं निकाल सकी, जिसके बाद उसे अपनी साथ हुई 32 लाख रुपए की ठगी की जानकारी लगी। पीडि़ता ने माधवनगर थाना में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की।
पीडि़ता ने बताया कि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उसे एम स्टॉक नामक एपलिकेशन इंस्टॉल किया था। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते थे। जिसे जालसाज रिचार्ज के रूप में मेरे ट्रेडिंग अकाउंट में डालते थे। जालसाज सोशल मीडिया के माध्यम से अकाउंट की जानकारी देते थे, जिसमें पैसे डालने होते थे। अलग-अलग अकांउट में मैने 32 लाख रुपए ट्रांसफर किए और ट्रेडिंग शुरू कर दी। पीडि़ता ने बताया कि जिस ट्रेडिंग लिंक से मैने एप डाउनलोड किया था उसमें मेरे अकाउंट में मुझे लाभ दिखता था। लाभ की राशि निकालने के लिए जब मैने विड्रा करना चाहा तो रुपए नहीं निकले। पूछने पर बताया गया कि यह राशि निकालने के लिए 30 प्रतिशत सर्विस चार्ज देने होंगे। इसके बाद मैने फिर एक खाते में रुपए डाले और अपनी राशि निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपए नहीं निकले।
फिर कर दिया अकाउंट ब्लॉक
युवती ने बताया कि सर्विस फीस देने के बाद जब मैंने रुपए निकाले तो वे नहीं निकले और कुछ ही समय बाद मेरे अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया, जिससे मुझे अपनी साथ हुई ठगी की जानकारी लगी। युवती ने अलग-अलग खातों में करीब 32 लाख रुपए की राशि डाली है।

होटलों में बुलाकर बलात्कार करता था यह बाबा, पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

16 दिन पहले शिकायत, नहीं हुई एफआइआर
जानकारी के अनुसार युवती द्वारा 28 सितंबर को माधवनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस ने अबतक इस प्रकरण में एफआइआर दर्ज नहीं की है। बताया जा रहा है कि युवती ने बैंक डिटेल्स सहित साइबर ठगों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी पुलिस को सौंपी है लेकिन युवती की शिकायत माधवनगर व साइबर सेल के बीच घूम रही है।
इनका कहना
एप के माध्यम से शेयर बाजार में युवती द्वारा 32 लाख रुपए इंवेस्ट किए गए थे। जो जालसाजों ने ठप लिए है। इस संबंध में मिली शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है। साइबर सेल से तथ्य मिलने के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।
अनूप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, माधवनगर

संबंधित विषय:

Hindi News / Katni / ऑनलाइन फ्रॉड: शेयर बाजार में निवेश करवाकर युवती से 32 लाख की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.