30 लोकेशन में बढ़ेगा संपत्ति का मूल्य, कही 20 तो कही 130 प्रतिशत होगी वृद्धि
चकाचक दिखा अस्पताल
नेशनल क्वालियटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम के आने को लेकर सोमवार को अस्पताल का नजारा ही एकदम बदला रहा। हर दिन की अपेक्षा बेहतर ढंग से सफाई कराई गई थी, वार्डों में पोछा भी ठीक से लगा। कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया गया। मरीजों के पलंगों पर साफ चादरें दिखीं। जिस क्षेत्र में निर्माण चल रहे हैं, उन्हें हरी कैनात से ढंग दिया गया था। चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ भी प्रॉपर यूनिफॉर्म में नजर आए।
चकाचक दिखा अस्पताल
नेशनल क्वालियटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम के आने को लेकर सोमवार को अस्पताल का नजारा ही एकदम बदला रहा। हर दिन की अपेक्षा बेहतर ढंग से सफाई कराई गई थी, वार्डों में पोछा भी ठीक से लगा। कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया गया। मरीजों के पलंगों पर साफ चादरें दिखीं। जिस क्षेत्र में निर्माण चल रहे हैं, उन्हें हरी कैनात से ढंग दिया गया था। चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ भी प्रॉपर यूनिफॉर्म में नजर आए।