पढ़ें ये खास खबर- टीका लगवाने के लिये 18 से 44 साल के लोग सीधे सरकारी सेंटर में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, नहीं लेना पड़ेगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
पहले दूर की गई सभी भ्रांतियां फिर ग्रामीणों ने लगवाया टीका
मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर संघमित्रा गौतम, नदीमा शीरी सहित नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल, स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लेकर ग्राम कन्हवारा पहुंची। बस्ती में जाकर लोगों को समझाया कि कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है। इसके कोई दुष्परिणाम नहीं है इससे ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा भी की जा सकती है। इसलिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इस दौरान लोगों के मन में उत्पन्न हो रही भ्रांतियों को भी दूर किया गया। अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के संतुष्टात्मक जवाब मिलने के बाद लोग वैक्सीनेशन के लिये तैयार हुए, फिर क्रम बद्ध तरीके से वैक्सीनेशन शुरु किया गया।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वॉरियर्स की सेेवा : फाइटरों और पुलिस कर्मियों को मोबाइल वैन से दी जा रही स्टीम, ताकि संक्रमण से बचे रहें ये लोग
कलेक्टर, नायाब तहसीलदर और कई आला अफसर मौजूद
ग्राम की ही एक महिला सावित्री बाई कुशवाह अफसरों की बात से प्रेरित हुईं और स्वास्थ्य केंद्र कान्हवारा में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। सावित्री बाई के बाद तीन चार लोगों ने और वैक्सीन लगवाई और ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि, वो कल और आगे आने वाले सत्र में टीकाकरण अवश्य कराएंगे। इस दौरान डॉ राज सिंह ठाकुर, राजस्व अमला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का सक्रिय योगदान रहा।