मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन की ओर से जमीन पर चल रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए पहले स्टे लगाया, बावजूद इसके जमीन कब्जाने वाले बाज नहीं आए और लगातार ही अवैध कब्जा बढ़ाते रहे। इसपर बुधवार को पुलिस की सहायता के साथ प्रशासन ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
पढ़ें ये खास खबर- 3 से 5 दिसंबर तक लगने जा रहा है नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, देश के टॉप डॉक्टर करेंगे इलाज
JCB से तोड़े जा रहे अवैध निर्माण
नगर निगम प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने जेसीबी की मदद से सभी जमीन पर बने सभी मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
पढ़ें ये खास खबर- वैक्सीनेशन टीम से महिला बोली- ‘राशन मिले या न मिले, सरकार चाहे काम न दे, पर टीका न लगवाएंगे’
3 भूमाफिया मिलकर करा रहे थे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
बता दें कि रामदास यादव, हैप्पी वंशकार, अर्जुन वंशकार ने मिलकर के लगभग 45 अवैध तरीके से मकानों का निर्माण जमीन बेचकर कराया गया था। सभी पर कार्रवाई की गई है। साथ ही, तीनों आरोपियों में से एक भूमाफिया रामदास यादव को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।