script80 साल की पत्नी, 90 का पति, न्यायालय में हुई जयमाला, देखें वीडियो | National Lok Adalat katni | Patrika News
कटनी

80 साल की पत्नी, 90 का पति, न्यायालय में हुई जयमाला, देखें वीडियो

National Lok Adalat katni

कटनीSep 14, 2024 / 09:14 pm

balmeek pandey

National Lok Adalat katni

National Lok Adalat katni

90 साल के पति-पत्नी में थी वर्षों से तकरार, उम्र के चौथे पड़ाव में थामा एक-दूजे का हाथ
पहनाई माला, मुंह मीठा कर घर हुए रवाना, नेशनल लोक अदालत में आपसी रजामंदी ने निपटे हजारों प्रकरण, 25 खण्डपीठों में आपसी समझौतों से निकला हल

कटनी. जिला न्यायालय में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों विजयराघवगढ़, बरही, ढीमरखेड़ा, नगर निगम सहित अन्य विभागों में हुआ। लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा मां सरस्वती के पूजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दीपक गुप्ता, विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, अन्य न्यायाधीश आदि मौजूद रहे। नेशनल लोक अदालत में खास मामला सामने आया। 90 वर्ष के पति-पत्नि आपसी तकरार के कारण वर्षों से अलग रह रहे थे। जब न्यायाधीश ने समझाइश दी तो दोनों संग रहने राजी हुए।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


जानकारी के अनुसार पद्मा लखेरा (80) निवासी अमीरगंज का पति मुंशी लखेरा (90) निवासी खमतरा थाना बाकल में आपसी तकरार थी। पति-पत्नी को जीवन भर कोर्ट में भरण पोषण का मुकदमा चल रहा था। कुटुंब न्यायालय में न्यायाधीश दीपक गुप्ता द्वारा समझाइश के बाद पति-पत्नी साथ रहने राजी हुए और एक दूसरे को माला पहनकर मुंह मीठा करते हुए घर के लिए रवाना हुए। पत्नी ने भी ने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मामले में एडवोकेट शैलेंद्र जैन, रोशनी पटेल, भूपेंद्र सिंह आदि ने पैरवी की। इसी प्रकार दो वर्षों से भाई-बहन जमीनी विवाद चल रहा था। सीजेएम कोर्ट में विनीता गुप्ता प्रथम व्यवहार न्यायाधीश के यहां पहुंचा तो उन्होंने ने दोनों पक्षों का सामंजस्य कराकर सुलह कराई। इसमें प्रतिवादी चुन्नी लाल, प्रहलाद, प्रकाश रहे हैं व वादी बहन केसर बाई हैं।
इस जिले में बने म्यूजिम तो दमक उठेंगी हजारों वर्ष पुरानी पुरातात्विक धरोहरें

25 खंडपीठों में सुनवाई
नेशनल लोक अदालत में 25 खंडपीठों में सुनवाई हुई। प्रीलिटिगेशन के 5679 प्रकरण एवं न्यायालय के 9583 लंबित प्रकरणों को रैफर किया गया था, जिनमें से प्री-लिटिगेशन के 4211 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिससे 4329 लोग लाभान्वित हुए एवं इन प्रकरणों में 12 करोड़ 54 लाख 5 हजार 288 रुपए रूपए की राशि जमा की गई। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 1710 प्रकरणों का निराकरण हुआ, परिणामस्वरूप 3057 लोग लाभांवित हुए। लंबित प्रकरणों में चैक बाउंस के 67 प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें विशेष प्रकरण के रूप में सिल्की कौर जुनेजा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में वर्ष 2018 से लंबित 25 लाख रुपए के चैक बाउंस का प्रकरण भी आपसी समझौते से निराकृत किया गया। विद्युत विभाग के 156 लंबित प्रकरणों का भी आपसी समझौते निराकरण हुआ। कुटुम्ब न्यायालय के द्वारा पारिवारिक विवाद के 24 प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण कराया गया।
नगर निगम में जमा हुए 85 लाख
नगर निगम द्वारा भी सभी कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि 650 रसीदों के माध्यम से लगभग 85 लाख रुपए निगम कोष में जमा कराए गए हैं। जलकर, संपत्तिकर सहित अन्य कर जमा हुआ है। देररात तक टैक्स जमा करने का क्रम जारी रहा। जिला न्यायालय कटनी की ओर से जिला रजिस्ट्रार नदीम जावेद खान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से अनुज कुमार चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायाधीशगण, अन्य विभाग के समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स तथा कटनी जिले के समस्त पक्षकारगण मौजूद रहे.

Hindi News/ Katni / 80 साल की पत्नी, 90 का पति, न्यायालय में हुई जयमाला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो