एनबीडीए से नगर निगम ने 2014 में किया था अनुबंध, टनल निर्माण के चलते अभी तक नहीं मिल पाई सुविधा
कटनी•Dec 09, 2018 / 05:08 pm•
mukesh tiwari
Narmada water not found in four years
कटनी. शहर की बढ़ती आबादी और कटनी नदी में गर्मी के दिनों में आने वाली पानी की कमी को पूरा करने नगर निगम नर्मदा नहर का पानी लाने का प्रयास कर रहा है। जिसको लेकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से अनुबंध करने के बाद भी पिछले चार साल में शहर को पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम ने 2014 में एनबीडीए से नहर के माध्यम से पानी देने का अनुबंध किया था। जिसमें दो वर्ष बीतने के बाद वर्ष 2016 में फिर से अनुबंध बढ़ाया गया लेकिन अब 2018 बीतने को है और चार साल की अवधि के बाद भी कटनी नदी तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया है और न ही गर्मी के दिनों में होने वाली परेशानी से शहरवासियों को निजात मिल पाई है। इसका कारण स्लीमनाबाद के पास पहाड़ी को खोदकर अंडर ग्राउंड बन रही टनल का कार्य माना जा रहा है, जिसके चलते पानी अभी तक आगे ही नहीं बढ़ पाया है।
पाइप लाइन से पानी लाने की तैयारी
नहर के माध्यम से टनल कार्य के चलते पानी न मिल पाने के कारण अब नगर निगम पाइप लाइन के माध्यम से भी पानी लाने की तैयारी कर रहा है। जिसमें उमरियापान के पास से पम्प लगाकर पानी को कटनी नदी तक लाने लगभग 35 किमी. की पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार किया गया है लेकिन इस कार्य को भी अभी आगे नहीं बढ़ाय जा सका है।
बढ़ जाएगी उपभोक्ताओं की संख्या
अभी तक शहर में लगभग 18 हजार नल कनेक्शन हैं। जिनको कटनी नदी एनीकट या अन्य माध्यमों से पानी दिया जा रहा है। गर्मी के दिनों में पानी की कमी आने पर एक समय सप्लाई नगर निगम कर पाता है। अमृत योजना के तहत शहर के उन क्षेत्रों में पाइप लाइन डाली जा रही है, जहां पर अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। साथ ही नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जिसके लिए 17 हजार कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है और उनके जुडऩे के बाद उपभोक्ताओं की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में गर्मी के दिनों में एक समय सप्लाई में भी निगम को पसीना आएगा।
इनका कहना है…
नगर निगम को एबीडीए से नहर का पानी मिलना है, जिसका अनुबंध है। टनल कार्य के चलते व्यवस्था नहीं बन सकी है। पाइप लाइन के माध्यम से पानी को कटनी नदी या फिल्टर प्लांट तक लाने का भी प्रयास जारी है।
सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री जलप्रदाय विभाग नगर निगम
Hindi News / Katni / चार साल से इस शहर के लोगों को नहीं मिल पाया नर्मदा नहर का पानी…पढि़ए खबर