तीन वेयर हाउस संचालकों को नोटिस, चावल जमा कराने में गड़बड़ी
10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
शहर का न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व से सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड तेजी से बढ़ी है।
10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
शहर का न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व से सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड तेजी से बढ़ी है।
बस स्टैंड में जला रहे कचरा
बीती रात बस स्टैंड का जायजा लिया तो कुछ यात्री यहां बस का इंतजार करते हुए मिले। समीप ही बसों के कंडक्टर, चालक व आटो चालक कचरा व टायर जलाकर ठंड दूर करते हुए नजर आए। आटो चालकों ने कहा कि अबतक अलाव जल जाने चाहिए थे लेकिन सरकारी ठंड पता नहीं कबतक पड़ेगी।
बीती रात बस स्टैंड का जायजा लिया तो कुछ यात्री यहां बस का इंतजार करते हुए मिले। समीप ही बसों के कंडक्टर, चालक व आटो चालक कचरा व टायर जलाकर ठंड दूर करते हुए नजर आए। आटो चालकों ने कहा कि अबतक अलाव जल जाने चाहिए थे लेकिन सरकारी ठंड पता नहीं कबतक पड़ेगी।
किराये पर संशय: स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू ट्रेनों को मिलेंगे नियमित नंबर
अस्पताल में गैलरी में दुबके लोग
जिला अस्पताल परिसर में बाहर तो कुछ ही मरीजों के परिजन नजर आए लेकिन अंदर तीमरदार गैलरी में ठंड से दुबककर बैठे रहे। बताया कि बाहर हवा चल रही है और तेज ठंड है, जिसके कारण यहां छत के नीचे बैठे हैं, जिससे ठंड न लगे। पार्किंग स्टैंड कर्मचारियों ने बताया कि अलाव जलने से मरीजों के परिजनों, एंबुलेंस स्टॉफ को राहत मिलती है।
अस्पताल में गैलरी में दुबके लोग
जिला अस्पताल परिसर में बाहर तो कुछ ही मरीजों के परिजन नजर आए लेकिन अंदर तीमरदार गैलरी में ठंड से दुबककर बैठे रहे। बताया कि बाहर हवा चल रही है और तेज ठंड है, जिसके कारण यहां छत के नीचे बैठे हैं, जिससे ठंड न लगे। पार्किंग स्टैंड कर्मचारियों ने बताया कि अलाव जलने से मरीजों के परिजनों, एंबुलेंस स्टॉफ को राहत मिलती है।
खुले आसमान के नीेच ट्रेन का इंतजार
कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों यात्री ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे बैठे नजर आए। इनमें ज्यादातर मजदूर थे जो रोटी-रोटी के लिए अन्य शहरों में जा रहे थे। ठंड मिटाने के लिए यहां भी अबतक इंतजाम नहीं हुए। इन यात्रियों का स्टेशन के बाहर होने का एक और कारण प्रतिक्षालय में पर्याप्त स्थान न होना भी है।
कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों यात्री ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे बैठे नजर आए। इनमें ज्यादातर मजदूर थे जो रोटी-रोटी के लिए अन्य शहरों में जा रहे थे। ठंड मिटाने के लिए यहां भी अबतक इंतजाम नहीं हुए। इन यात्रियों का स्टेशन के बाहर होने का एक और कारण प्रतिक्षालय में पर्याप्त स्थान न होना भी है।