जिला अस्पताल से बच्चे को लेकर फरार होने वाली महिला कैदी का नाम दिल लगी पारधी है। जिसे पुलिस ने 26 नवंबर को 120 किलो गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। उसके एक साल के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था। सुरक्षा के लिए चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे दिल लगी पारधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकली।
यह भी पढ़ें
देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर ‘चक्रव्यूह’..
घटना के बाद जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो यह सामने आया कि अस्पताल के कैमरे बंद पड़े थे। इससे महिला के भागने का कोई सुराग नहीं मिल सका। यह जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी चूक मानी जा रही है। महिला कैदी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पूरे जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और फरार कैदी की तलाश तेज कर दी गई है।