दरअसल, बलराम दास पटेल बिजली विभाग के बी क्लास के ठेकेदार है। ग्राम लोहरवाड़ा के उपभोक्ता राजेश पटेल की राइस मिल के लिए 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार करने को कहा गया था। इसी संबंध में डी ई राजीव चतुर्वेदी द्वारा ठेकेदार से इस काम के लिए 80 हजार रुपए मांगे गए थे। जिसकी शिकायत फरियादी ने जबलपुर लोकायुक्त में कर दी।
लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि शिकायत की जांच और रिकॉर्डिंग सहित अन्य साक्ष्य जुटाने के बाद सोमवार को बलराम को रुपए लेकर भेजा गया। चंचल ने ऑपरेटर रविकुमार बर्मन को रिश्वत की राशि देने के लिए कहा। जैसे ही ठेकेदार ने पैस दिए, उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया। इस मामले में असिस्टेंट इंजीनियर चंचल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण राजीव चतुर्वेदी व प्राइवेट कर्मचारी ऑपरेटर रवि कुमार बर्मन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।