रीठी के पाली गांव में हुई किसानों की बैठक में भारत बंद को सफल बनाने के संबंध में रणनीति तय की गई। इस संबंध में किसान सभा के जिला संयोजक विजय पटेल ने बताया कि दिल्ली में करीब 9 महीने से किसान आंदोलनरत हैं। सरकार सुन नहीं रही इसलिए अब गांव-गांव पहुंच कर किसानों को जागरुक करने की रणनीति पर काम किया जाना है। हम सबी अन्य किसानों को इन कृषि कानून के बारे में समझाएंगे कि इन कानूनों से क्या नुकसान है। इसके बाद सरकार प कृषि कानूनों को रद करने का दबाव बनाया जाएगा।
किसान सभा की बैठक में जिला संयोजक विजय पटेल के अलावा कमल सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान, किशोर पटेल, सुशील, सुदामा खटीक, जवाहर सिंह, बिहारी पटेल, अशरफ खान, राजूराम, राजेंद्र पटेल, रामलाल, लखन, गोपाल पटेल आदि मौजूद रहे।