scriptMP Crime: घर में घुसकर घोंपा चाकू, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, मारपीट का वीडियो वायरल | mp crime katni incident attempt to murder entered in home an accused arrested Video Viral | Patrika News
कटनी

MP Crime: घर में घुसकर घोंपा चाकू, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, मारपीट का वीडियो वायरल

एमपी के कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की घटना

कटनीMay 21, 2024 / 12:49 pm

Sanjana Kumar

crime

कटनी में घर में घुसकर खेला खूनी खेल, एक आरोपी को पकड़ कर ले जाती पुलिस।

आपसी रंजिश को लेकर विगत रात्रि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद के पास मारपीट, हवाई फायर एवं चाकू बाजी करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक राहुल ठाकुर, शिशिर सिंह, पन्ना तिराहा निवासी अरमान द्विवेदी, शिबू विश्वकर्मा एवं एक अन्य आरोपी ने कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े झर्रा टुकरिया मस्जिद क़े पीछे बस्ती मे गत 20 मई की देर शाम करीब आठ बजे घर मे घुसकर एक व्यक्ति क़ो चाकू क़े हमले से घायल कर दिया। उक्त बदमाशों ने यहां झगड़े के दौरान गोली भी चलाई। लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मुंह बांधे शख्स हवाई फायर करता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट पढ़ कर हैरान रह गई पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही रंगनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों में से राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकी अन्य फरार हो गए। जानकारी क़े अनुसार झर्रा टुकरिया निवासी अज्जू भाईजान पर रंजिश के चलते अरमान, राहुल ठाकुर, शिब्बू शिशिर सिंह ने हमला कर दिया।

पत्नी के साथ भी की मारपीट

इस हमले में अज्जू के साथ साथ पत्नी अफसाना को भी इन तत्वों ने बुरी तरह मारापीटा। खास बात यह है कि इन दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले भी मारपीट की घटना सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी। थाने में मामला दर्ज कराए जाने को लेकर नाराज पांचो आरोपी युवकों ने बीती रात एक बार फिर वारदात को अंजाम दे दिया।

Hindi News / Katni / MP Crime: घर में घुसकर घोंपा चाकू, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, मारपीट का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो