पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक राहुल ठाकुर, शिशिर सिंह, पन्ना तिराहा निवासी अरमान द्विवेदी, शिबू विश्वकर्मा एवं एक अन्य आरोपी ने कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े झर्रा टुकरिया मस्जिद क़े पीछे बस्ती मे गत 20 मई की देर शाम करीब आठ बजे घर मे घुसकर एक व्यक्ति क़ो चाकू क़े हमले से घायल कर दिया। उक्त बदमाशों ने यहां झगड़े के दौरान गोली भी चलाई। लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मुंह बांधे शख्स हवाई फायर करता दिख रहा है।घटना की जानकारी लगते ही रंगनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों में से राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकी अन्य फरार हो गए। जानकारी क़े अनुसार झर्रा टुकरिया निवासी अज्जू भाईजान पर रंजिश के चलते अरमान, राहुल ठाकुर, शिब्बू शिशिर सिंह ने हमला कर दिया।