वीडियो कांफ्रेंस का परियोजना अधिकारियों ने बहिष्कार किया
वेतन विसंगति को लेकर महिला बाल विकास व महिला सशक्तिकरण
विभाग के परियोजना अधिकारी चल रहे हड़ताल पर
कटनी. जिले के महिला बाल विकास व महिला सशक्तिकरण विभाग के परियोजना अधिकारियों ने गुरुवार को हुई विभागीय वीडियो कांफ्रेंस का बहिष्कार किया है। कांफ्रेंस में आए ही नहीं। उल्लेखनीय है कि वेतन विसंगति की मांग को लेकर पिछले कई दिन से दोनों विभागों के परियोजनाधिकारी हड़ताल पर है। परियोजनाधिकारी संघ के प्रदेश सचिव इंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर के परियोजना अधिकारी २ से ५ अप्रैल तक विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया है। इधर, परियोजना अधिकारियों के हड़ताल पर रहने के कारण लाडली लक्ष्मी योजना व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का कार्य ठप पड़ हुआ है। बहिष्कार के दौरान महिला बाल विकास से सतीश पटेल, विद्या पांडेय, मीना बड़कुल, नेहा जैन, आरती यादव व महिला सशक्तिकरण विभाग से रविशंकर पांडेय, संतोष अग्रवाल, सुषमा नाग व अंजू सिंह पोरते शामिल रहीं।