कटनी

जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां, शव को देखते ही आया चक्कर, तोड़ा दम, जानिए वजह

एक साथ मां-बेटे की उठी अर्थी, गांव में पसरा सन्नाटा, कुठला थाना के ग्राम पंचायत खरखरी नंबर-१ की घटना

कटनीApr 06, 2018 / 10:56 am

dharmendra pandey

maa

कटनी. हार्ट अटैक से जवान बेटे की मौत का सदमा गुरुवार को बुजुर्ग मां बर्दाश्त नहीं कर सकीं। बेटे के शव को देखते ही चक्कर खाकर गिर पड़ी। बेहोस हो गई। उपचार कराने महिला को लेकर ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां पर चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। शाम को मां-बेटे की एक साथ गांव में अर्थी उठी। जिसको देख लोग सहम गए। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरखरी-१ की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खरखरी-१ निवासी राकेश पाठक (४७) नदी पार स्थित चांडक पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। बुधवार को रात्रिकालीन ड्यूटी करने के बाद गुरुवार सुबह पंप के पास स्थित एक दुकान पर चाय पीने गया। चाय पीकर लौट रहा था, इस दौरान अचानक चक्कर खाकर बीच सड़क पर गिर गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोग युवक को ऑटो में बिठाकर अस्पताल लेकर गए। यहां पर चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, बेटे के मौत की सूचना जागृति कॉलोनी में बड़े बेटे दिनेश पाठक के साथ रह रहीं मां सत्यभागा पाठक (६६) को लगी। मौत की सूचना मिलते ही बड़े बेटे के साथ बुजुर्ग महिला गांव खरखरी पहुंची। यहां पर बेटे का शव देखते ही वह बेहोस हो गई। उपचार के लिए महिला को भी अस्पताल लाया गया। यहां पर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
गांव पहुंचकर विधायक ने बधाया ढ़ाढस
गांव में दर्दनाक घटना घटने की सूचना क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल को लगी। विधायक फौरन गांव पहुंचे। लगगभ आधा घंटा तक रुकने के बाद परिजनों को ढ़ाढस बधाया। इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष ग्रामीण रामू साहू भी मौजूद रहे।
………………………………..

वीडियो कांफ्रेंस का परियोजना अधिकारियों ने बहिष्कार किया
वेतन विसंगति को लेकर महिला बाल विकास व महिला सशक्तिकरण
विभाग के परियोजना अधिकारी चल रहे हड़ताल पर
कटनी. जिले के महिला बाल विकास व महिला सशक्तिकरण विभाग के परियोजना अधिकारियों ने गुरुवार को हुई विभागीय वीडियो कांफ्रेंस का बहिष्कार किया है। कांफ्रेंस में आए ही नहीं। उल्लेखनीय है कि वेतन विसंगति की मांग को लेकर पिछले कई दिन से दोनों विभागों के परियोजनाधिकारी हड़ताल पर है। परियोजनाधिकारी संघ के प्रदेश सचिव इंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर के परियोजना अधिकारी २ से ५ अप्रैल तक विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया है। इधर, परियोजना अधिकारियों के हड़ताल पर रहने के कारण लाडली लक्ष्मी योजना व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का कार्य ठप पड़ हुआ है। बहिष्कार के दौरान महिला बाल विकास से सतीश पटेल, विद्या पांडेय, मीना बड़कुल, नेहा जैन, आरती यादव व महिला सशक्तिकरण विभाग से रविशंकर पांडेय, संतोष अग्रवाल, सुषमा नाग व अंजू सिंह पोरते शामिल रहीं।

Hindi News / Katni / जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां, शव को देखते ही आया चक्कर, तोड़ा दम, जानिए वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.