कटनी

घाट पर चलाया गया सामूहिक श्रमदान सफाई अभियान, लोगों ने शहर को स्वच्छ रखने की ली शपथ

निगमायुक्त की उपस्थिती में सामूहिक श्रमदान कर मोहनघाट में चलाया गया सफाई अभियान।

कटनीJan 24, 2021 / 04:55 pm

Faiz

घाट पर चलाया गया सामूहिक श्रमदान सफाई अभियान, लोगों ने शहर को स्वच्छ रखने की ली शपथ

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में निगम प्रशासन द्वारा आज प्रातः विशेष टीमें टेक ड्राईव का आयोजन महाकाल सेवा समिति एवं ओम सांई विजन की टीम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। टीमों ने मोहन घाट पर सामूहिक श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान चलाया। यही नहीं निगमायुक्त ने घाट पर श्रमदान करने पहुंचे लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

 

पढ़ें ये खास खबर- प्रदेश के 40 लाख परिवारों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी इलाज, नर्सिंग होम में इस योजना से होगा मुफ्त उपचार


स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया आयोजन

स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी आदेश जैन ने बताया कि, कलेक्टर और प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। निगम टीमों द्वारा शहर के हर इलाके में जाकर साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने की व्यवस्था और प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रंख्ला में आज प्रातः मोहन घाट पहुंचकर पांच-पांच सदस्यों के माध्यम से घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी का मुंडवाया सिर, निवृस्त्र कर जूतों की माला पहनाई, फिर निकाला जुलूस


अभियान में मुख्य रूप से जुड़े ये लोग

news

अभियान के दौरान महाकाल सेवा समिति के सदस्य प्रदीप द्विवेदी, शेखर महतेले, अन्नु कुशवाहा, प्रदीप बहरे, अनिकेत दुबे, अंकित परौहा, अमन ददरहा सहित नगर निगम के उपयंत्री रवि हनौते, स्वच्छता निरीक्षक संजय कावडे, क्षेत्रीय वार्ड दरोगा सहित आई.यू.सी कंस्लटेंट प्राईवेट लिमिटेड के सदस्यों ओम सांई विजन टीम के सदस्यों सहित क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।

 

गणतंत्र दिवस पर पैदा होने पर पिता ने नाम रखा 26 जनवरी – video

Hindi News / Katni / घाट पर चलाया गया सामूहिक श्रमदान सफाई अभियान, लोगों ने शहर को स्वच्छ रखने की ली शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.