पढ़ें ये खास खबर- प्रदेश के 40 लाख परिवारों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी इलाज, नर्सिंग होम में इस योजना से होगा मुफ्त उपचार
स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी आदेश जैन ने बताया कि, कलेक्टर और प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। निगम टीमों द्वारा शहर के हर इलाके में जाकर साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने की व्यवस्था और प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रंख्ला में आज प्रातः मोहन घाट पहुंचकर पांच-पांच सदस्यों के माध्यम से घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
पढ़ें ये खास खबर- ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी का मुंडवाया सिर, निवृस्त्र कर जूतों की माला पहनाई, फिर निकाला जुलूस
अभियान में मुख्य रूप से जुड़े ये लोग
अभियान के दौरान महाकाल सेवा समिति के सदस्य प्रदीप द्विवेदी, शेखर महतेले, अन्नु कुशवाहा, प्रदीप बहरे, अनिकेत दुबे, अंकित परौहा, अमन ददरहा सहित नगर निगम के उपयंत्री रवि हनौते, स्वच्छता निरीक्षक संजय कावडे, क्षेत्रीय वार्ड दरोगा सहित आई.यू.सी कंस्लटेंट प्राईवेट लिमिटेड के सदस्यों ओम सांई विजन टीम के सदस्यों सहित क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।
गणतंत्र दिवस पर पैदा होने पर पिता ने नाम रखा 26 जनवरी – video