कटनी

यात्रियों की फिर बढ़ी मुसीबत: नॉन इंटलॉकिंग कार्य के दौरान टेनों का परिचालन प्रभावित

many trains were cancelled

कटनीNov 30, 2024 / 09:00 pm

balmeek pandey

जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग

कटनी. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस काम के दौरान पमरे से प्रारंभ व टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली कई टे्रेनों निरस्त और मार्ग परवर्तित किया गया है। इसके अलावा एनआई कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों का ठहराव पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा।
प्रारंभिक तिथियों के प्रस्थान स्टेशन से निरस्त टे्रनों में 1 से 7 दिसम्बर तक बीना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी। 1 से 07 दिसम्बर तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी। 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक बीना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी। 1 से 8 दिसम्बर तक दमोह से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी। 3 से 7 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 1 से 5 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
चोर निकले ज्यादा चौकन्ने, पुलिस लाइन चोरी में 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली, इधर फिर हुई घटना

इनका मार्ग किया गया परिवर्तित
11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 2 एवं 6 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवम्बर एवं 2 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
Video: कोतवाली व बरही पुलिस ने जब्त किया 29 लाख का 192 किलोग्राम गांजा

पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन
18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 11703/11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप, 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप, 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 1-1 ट्रिप नहीं ठहरेगी।

Hindi News / Katni / यात्रियों की फिर बढ़ी मुसीबत: नॉन इंटलॉकिंग कार्य के दौरान टेनों का परिचालन प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.