जानकारी के अनुसार 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 30 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप रद्द रहेगी। 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 19, 22, 23 एवं 26 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22, 24, 25 एवं 29 अक्टूबर को चार ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी।
भर्रेशाही: मुख्य अभियंता ने ईई को जारी किया नोटिस, कहा- लिपिक करता है कार्यालय का संचालन
इनका मार्ग परिवर्तित
19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर-गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी। 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 17 एवं 24 अक्टूबर को गढ़वा रोड-प्रयागराज छिवकी मार्ग से परिवर्तित होगी। 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 18 एवं 25 अक्टूबर को गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी। 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 20 एवं 27 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी। 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना मार्ग से जाएगी। 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना मार्ग से चलेगी। 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 एवं 26 अक्टूबर को गढ़वा रोड-सोन नगर मार्ग से परिवर्तित होगी।