scriptसिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग, कई ट्रेनें निरस्त व मार्ग परिवर्तित | Many trains cancelled and diverted | Patrika News
कटनी

सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग, कई ट्रेनें निरस्त व मार्ग परिवर्तित

Many trains cancelled and diverted

कटनीOct 18, 2024 / 09:31 pm

balmeek pandey

Railways Big News Additional Coaches Added to 3 Pairs Trains this Train will run on a Changed Route

पश्चिम मध्य रेल ने लिया निर्णय, 30 अक्टूबर के बीच रेल यातायात रहेगा प्रभावित

कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग और चार अतिरिक्त रेल लाइनों की स्थापना के लिए गोंदवाली स्टेशन पर प्री-एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है, जिसमें कुछ गाडिय़ां निरस्त रहेंगी और कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। कई माह से यह निर्णय रेलवे द्वारा लिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के समय लिए गए इस निर्णय से यात्रियों को भारी परेशानी होगी।
रेलवे द्वारा कई जोन में रेल अधोसंरचना, यार्ड रिमॉडलिंग, एनआई-प्रीएनआई, थर्डलाइन कनेक्टिविटी, स्टेशन, पुल आदि में काम के चलते ट्रेनों को रद्द करने, परिवर्तित करने का निर्णय लिया जा रहा है। थोक के भाव ट्रेनें रद्द करने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। कई यात्री ऐसे होते हैं कि अपने कार्यक्रम कई माह पहले तय कर रखे होते हैं। रिजर्वेशन करा लेते हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक जाना जरूरी होता है, लेकिन ट्रेनें रद्द होने से भारी समस्या हो रही है। काम पूरा होने के बाद भले ही यात्रियों को सहूलियत होगी, लेकिन अभी मुसीबत आ बनी है।
ये ट्रेनें की गईं निरस्त
जानकारी के अनुसार 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 30 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप रद्द रहेगी। 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 19, 22, 23 एवं 26 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22, 24, 25 एवं 29 अक्टूबर को चार ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी।

भर्रेशाही: मुख्य अभियंता ने ईई को जारी किया नोटिस, कहा- लिपिक करता है कार्यालय का संचालन

इनका मार्ग परिवर्तित
19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर-गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी। 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 17 एवं 24 अक्टूबर को गढ़वा रोड-प्रयागराज छिवकी मार्ग से परिवर्तित होगी। 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 18 एवं 25 अक्टूबर को गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी। 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 20 एवं 27 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी। 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना मार्ग से जाएगी। 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना मार्ग से चलेगी। 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 एवं 26 अक्टूबर को गढ़वा रोड-सोन नगर मार्ग से परिवर्तित होगी।

Hindi News / Katni / सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग, कई ट्रेनें निरस्त व मार्ग परिवर्तित

ट्रेंडिंग वीडियो