कटनी

दबंग अरशद समझकर पीटते रहे, वो बोला- ‘मैं अजहर हूं,’ कहानी सुनकर एएसपी का भी घूम गया माथा

molestation case : कटनी में महिला से छेड़छाड़ के मामले में दबंगों ने अजहर को अरशद समझकर अगवा किया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में अजहर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

कटनीNov 13, 2024 / 02:09 pm

Akash Dewani

molestation case : मध्य प्रदेश के कटनी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां कैमोर में कुछ दबंगों ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में अरशद नाम के व्यक्ति को अगवा किया और सुनसान जगह ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दबंग उसे पुलिस थाने लेकर गए और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर तहसीलदार के आदेश पर उसे जेल में डलवा दिया। हैरानी की बात यह है कि जिस व्यक्ति को वह उठाकर लाए थे, उसका कहना है कि वह अरशद नहीं बल्कि अजहर है। यह मामला जब एसपी ऑफिस पहुंचा तो वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी हैरान रह गए। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

वो बोलता रहा ‘मैं अरशद नहीं, अजहर हूं’

कैमोर के निवासी अजहर ने एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत में बताया कि चमन चौराहे पर चाय पीने के बाद जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी कुछ बाइक सवार दबंग उसके पास आए और उसे अरशद समझकर अगवा कर लिया। वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। वह लगातार कहता रहा कि “मैं अरशद नहीं, अजहर हूं,” लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी।
यह भी पढ़े – MP By Election: बुदनी-विजयपुर उपचुनाव मतदान, यहां देखें Live Update

पुलिस ने बिना नाम जाने जेल में ठूंसा

इसके बाद वे उसे कैमोर पुलिस थाने ले गए और उसके खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। तहसीलदार के आदेश पर उसे जेल में डाल दिया गया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी का नाम जाने बिना ही उसे जेल में डाल दिया गया। वह पुलिस थाने में भी कहता रहा कि ‘मैं अरशद नहीं, अजहर हूं।’ अब जेल से बाहर आने के बाद अजहर ने एसपी ऑफिस में जाकर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अजहर की मांग है कि दोषी आरोपियों सहित पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े – देवउठनी एकादशी पर दीपों से जगमगाए घर, भगवान शालिग्राम व तुलसी का हुआ विवाह

दबंगों ने कहा- ‘गलती हो गई’

अजहर की पिटाई करने वाले एक दबंग से जब पूछताछ की गई, तो उसने अपनी गलती मानते हुए कहा कि ‘हमें नहीं पता था कि वह अरशद है या अजहर। हम उसे महिला से छेड़छाड़ के मामले में उठाकर ले गए थे और पुलिस में उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।’
यह भी पढ़े – डॉक्टर्स-स्टॉफ के साथ मारपीट, महिला सुरक्षाकर्मी को बाल पकड़कर घसीटा

एएसपी रह गए भौचक्के, दिए जांच के आदेश

अजहर की यह कहानी सुनकर कटनी एसपी संतोष कुमार डेहरिया भी भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच थाना स्तर पर होगी। एएसपी ने अजहर को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द उसे न्याय दिलवाएंगे।

Hindi News / Katni / दबंग अरशद समझकर पीटते रहे, वो बोला- ‘मैं अजहर हूं,’ कहानी सुनकर एएसपी का भी घूम गया माथा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.