वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें प्रस्तुतियों ने बांधा समां
समारोह के दौरान संस्कार भारती जबलपुर के कलाकारों द्वारा जल संरक्षण की जागरूकता नृत्य-नाटिका रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून की प्रस्तुति देते हुए संरक्षण का संदेश दिया गया। बुंदेलखंड की माटी की तरोताजा याद दिलाती बुंदेली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने समां बांध दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके अठ्या द्वारा देशभक्ति गीत, हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है… की प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के रामनारायण सरावगी ने मानवता की बगिया का फूल खिलाना है, मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाना है की मनमोहक कविता सुनाई। संस्कार भारती स्कूल की छात्रा शुभि सेन द्वारा शिव तांडव पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कटनी सेवा समिति के वालेंटियर हितेन्द्र सोनी, सहित संस्कार भारती जबलपुर के समस्त कलाकारों एवं महिला बाल विकास की रंगोली की विजेता प्रतिभागी वैष्णवी कोरी, शिवानी कोरी एवं शिवानी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान संस्कार भारती जबलपुर के कलाकारों द्वारा जल संरक्षण की जागरूकता नृत्य-नाटिका रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून की प्रस्तुति देते हुए संरक्षण का संदेश दिया गया। बुंदेलखंड की माटी की तरोताजा याद दिलाती बुंदेली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने समां बांध दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके अठ्या द्वारा देशभक्ति गीत, हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है… की प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के रामनारायण सरावगी ने मानवता की बगिया का फूल खिलाना है, मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाना है की मनमोहक कविता सुनाई। संस्कार भारती स्कूल की छात्रा शुभि सेन द्वारा शिव तांडव पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कटनी सेवा समिति के वालेंटियर हितेन्द्र सोनी, सहित संस्कार भारती जबलपुर के समस्त कलाकारों एवं महिला बाल विकास की रंगोली की विजेता प्रतिभागी वैष्णवी कोरी, शिवानी कोरी एवं शिवानी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नासूर बनी सडक़: हवा-हवाई निकली मेयर की पहली प्राथमिकता
चर्चाओं पर रहीं अनुपस्थिति
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर, सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति चर्चाओं में रही। कार्यक्रम में खाली कुर्सियां भी स्थापना दिवस की अधूरी तैयारी को बयां करती रहीं। इस मौके पर रंगोली बनाने वाला एक खेमा भी दूसरों को सम्मानित करने से असंतुष्ट रहा। कार्यक्रम में कई व्यवस्थाएं गड़बड़ होने से लोगों ने असहज महसूस किया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, डॉ. चित्रा प्रभात, जनपद बहोरीबंद अध्यक्ष लालकमल बंसल, जिला पंचायत से अजय गौंटिया, डॉ. रमेश सोनी, शिब्बू साहू, गोविंद चावला आदि मौजूद रहे।
चर्चाओं पर रहीं अनुपस्थिति
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर, सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति चर्चाओं में रही। कार्यक्रम में खाली कुर्सियां भी स्थापना दिवस की अधूरी तैयारी को बयां करती रहीं। इस मौके पर रंगोली बनाने वाला एक खेमा भी दूसरों को सम्मानित करने से असंतुष्ट रहा। कार्यक्रम में कई व्यवस्थाएं गड़बड़ होने से लोगों ने असहज महसूस किया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, डॉ. चित्रा प्रभात, जनपद बहोरीबंद अध्यक्ष लालकमल बंसल, जिला पंचायत से अजय गौंटिया, डॉ. रमेश सोनी, शिब्बू साहू, गोविंद चावला आदि मौजूद रहे।