कटनी

अब राशन दुकान से मिलेगी 5 किलो की छोटी सिलेंडर

प्रवासी मजदूरों व पढ़ने के लिए दूसरे स्थान जाने वाले छात्रों को होगा लाभ.

कटनीFeb 24, 2022 / 10:52 pm

raghavendra chaturvedi

LPG Gas Cylinders

कटनी. उचित मूल्य की राशन दुकान में चावल, गेहूं, शक्कर के साथ ही 5 किलो की छोटी गैस सिलेंडर मिलेगी। राशन दुकान से छोटी सिलेंडर प्रदाय करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस बारे में जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के बारे में जिले में स्थित कंपनी के वितरकों द्वारा उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। किसी भी दुकान पर एक समय में 100 किलो ग्राम से अधिक एलपीजी अर्थात 20 सिलेण्डर (5 किलो ग्राम) से अधिक संख्या नहीं रहेगी। बिक्री पर राशनदुकानदार को 45 रूपये कमीशन प्राप्त होगा।

प्राप्त करने की यह होगी प्रक्रिया – 5 किलोग्राम एफटीएल सिलेंडर की प्रारंभिक कीमत 8 सौ रूपये, 18 प्रतिशत टेक्स सहित कुल कीमत 944 रूपये एवं प्रेशर रेग्यूलेटर की टैक्स सहित कीमत 295 रूपये तथा सुरक्षा हॉज की कीमत लगभग 170 रूपये होगी। 5 किलो ग्राम की कीमत 21 नवम्बर 2021 की स्थिति में 569 रूपये है। यदि कोई व्यक्ति, उपभोक्ता 5 किलो ग्राम के एफटीएल सिलेंडर को सरेंडर करना चाहता है तो उसे कंपनी, वितरक द्वारा 500 रूपये वापस किये जायेंगे।

इनको होगा लाभ
– प्रवासी मजदूर, प्रवासी परिवार.
– शहरी क्षेत्रों के ऐसे विद्यार्थी जो बाहर से आकर पढ़ाई करते हैं.
– ऐसे व्यक्ति जिनकी एलपीजी की मासिक खपत 14.5 किलो सिलेंडर से कम है.
– सड़क के किनारे ठेले लगाने वाले छोटे दुकानदार.

Read also

जहां बाघों का मूवमेंट वहां नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया

अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों के पर कतरने की तैयारी

जब पांच साल का बालक आरक्षक की नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे एसपी कार्यालय

2 रुपए के कारण बंद हो गई 20 से ज्यादा दाल मिलें

Hindi News / Katni / अब राशन दुकान से मिलेगी 5 किलो की छोटी सिलेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.