टीम के पकड़ते ही उड़ी हवाइयां
बुधवार की दोपहर लोकायुक्त जबलपुर की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के बताये अनुसार जैसे ही राजेंद्र प्रसाद ने आरोपी लेखापाल को बतौर रिश्वत 2200 रुपए दिए वैसे ही टीम ने दबोच लिया। पकड़े जाते ही लेखापाल की चेहरे से हवाइयां उड़ गईं और वह गिड़गिड़ाने लगा। उक्त कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक जीएस मर्सकोले, कमल उईके, आरक्षक विजय विष्ठ, जुबैद खान, अतुल श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है
किसान को धान विक्रय संबंधी भुगतान के लिए स्लिप देने के एवज में लेखापाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। किसान की शिकायत पर दबिश दी गई और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
दिलीप झड़बड़े, डीएसपी लोकायुक्त।
सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी लगी है। लेखापाल ने किसान को भुगतान के संबंधी में रिश्वत ली है। अभी लेखापाल पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अरुण मसराम, सहायक संचालक सहकारिता।