कटनी

किसान से सहायक लेखापाल ले रहा था 2200 रुपये की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा रंगेहाथ तो उड़ गईं हवाइयां

लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को सहकारी समिति बिलहरी के लेखापाल को 22 सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मुचलके पर आरोपी को छोड़ते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र प्रसाद पिता सुखदेव प्रसाद (38) निवासी ग्राम बरखेड़ा तहसील रीठी जिला कटनी ने 20 जनवरी को लोकायुक्त से शिकायत की।

कटनीJan 23, 2020 / 12:37 pm

balmeek pandey

Lokayukta arrested for taking bribe to assistant accountant cooperativ

कटनी. लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को सहकारी समिति बिलहरी के लेखापाल को 22 सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मुचलके पर आरोपी को छोड़ते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र प्रसाद पिता सुखदेव प्रसाद (38) निवासी ग्राम बरखेड़ा तहसील रीठी जिला कटनी ने 20 जनवरी को लोकायुक्त से शिकायत की। शिकायत में बताया कि विनीत कुमार अग्रवाल (49) सहायक लेखापाल सहकारी समिति बिलहरी जिला कटनी केंद्र में समर्थन मूल्य पर बेची गई धान का भुगतान कराने पेमेंट स्लिप नहीं दे रहा रहा था। कई बार चक्कर लगाया, लेकिन लेखापाल लगातार किसान को भटका रहा था। इसके एवज में 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस पर किसान ने 1800 रुपये लेखापाल को दिए और शेष राशि एक-दो दिन में देने को कहा। इसके बाद लोकायुक्त को मामले की जानकारी दी। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने लेखापाल को ट्रैप करने की योजना बनाई।

 

नगर निगम के ऑडिट कक्ष में हंगामा, सफाई कर्मचारियों का आरोप अधिकारी ने वेतन मांगने पर की अभद्रता, देखें वीडियो

 

टीम के पकड़ते ही उड़ी हवाइयां
बुधवार की दोपहर लोकायुक्त जबलपुर की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के बताये अनुसार जैसे ही राजेंद्र प्रसाद ने आरोपी लेखापाल को बतौर रिश्वत 2200 रुपए दिए वैसे ही टीम ने दबोच लिया। पकड़े जाते ही लेखापाल की चेहरे से हवाइयां उड़ गईं और वह गिड़गिड़ाने लगा। उक्त कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक जीएस मर्सकोले, कमल उईके, आरक्षक विजय विष्ठ, जुबैद खान, अतुल श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

इनका कहना है
किसान को धान विक्रय संबंधी भुगतान के लिए स्लिप देने के एवज में लेखापाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। किसान की शिकायत पर दबिश दी गई और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
दिलीप झड़बड़े, डीएसपी लोकायुक्त।

सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी लगी है। लेखापाल ने किसान को भुगतान के संबंधी में रिश्वत ली है। अभी लेखापाल पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अरुण मसराम, सहायक संचालक सहकारिता।

Hindi News / Katni / किसान से सहायक लेखापाल ले रहा था 2200 रुपये की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा रंगेहाथ तो उड़ गईं हवाइयां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.