scriptअवैध शराब के खिलाफ अभियान : घर में चोरी छुपे बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई | Liquor was being made secretly in the house police action | Patrika News
कटनी

अवैध शराब के खिलाफ अभियान : घर में चोरी छुपे बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई

बाकल पुलिस ने जब्त की शराब, नष्ट कराया महुआ लाहन।

कटनीJun 27, 2021 / 08:02 pm

Faiz

News

अवैध शराब के खिलाफ अभियान : घर में चोरी छुपे बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बाकल थाना पुलिस को पिछले लंबे समय से इलाके में अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी प्रकार रविवार की सुबह भी पुलिस को सूचना मिली कि, स्थानीय लोग महुआ सड़ाकर उसकी शराब तैयार करते हैं और अवैध रूप से उसका विक्रय करते हैं। इसपर पुलिस द्वारा एक टीम नियुक्त कर तत्काल ही इलाके में छापामार कार्रवाई की गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- अगस्त में कॉलेज खुलने के संकेत : वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर मिलेगी एंट्री, सीएम लेंगे आखिरी फैसला

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82a1xx

आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

बता दें कि, रविवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में अवैध शराब अभियान के तहत थाना प्रभारी बाकल एवं हमराह स्टाफ द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के अभियान में बाकल पुलिस टीम द्वारा ग्राम पाटीराजा में रेड कार्रवाई की गई। आरोपी गीताबाई वंशकार ग्राम पटीराजा, आशा बाई यादव ग्राम पटीराजा, रामनारायण यादव ग्राम पटीराजा के विरुद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने छापामारी के दौरान कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ की देसी शराब जप्त की, जिनकी कीमत औसतन 1400 रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा अवैध शराब के बोतलों को जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही, करीब 100 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। कार्रवाई में एएसआई अजय सिंह, एचसी अवधेश मिश्रा, कांस्टेबल सोनवानी, कॉन्स्टेबल दिलीप, कॉन्स्टेबल बुद्धू की भूमिका अहम रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82a0u5

Hindi News / Katni / अवैध शराब के खिलाफ अभियान : घर में चोरी छुपे बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो