पढ़ें ये खास खबर- अगस्त में कॉलेज खुलने के संकेत : वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर मिलेगी एंट्री, सीएम लेंगे आखिरी फैसला
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
बता दें कि, रविवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में अवैध शराब अभियान के तहत थाना प्रभारी बाकल एवं हमराह स्टाफ द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के अभियान में बाकल पुलिस टीम द्वारा ग्राम पाटीराजा में रेड कार्रवाई की गई। आरोपी गीताबाई वंशकार ग्राम पटीराजा, आशा बाई यादव ग्राम पटीराजा, रामनारायण यादव ग्राम पटीराजा के विरुद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पढ़ें ये खास खबर- उतरा आशिकी का भूत : नाबालिग छात्रा को टीचर ने दिया लव लेटर, लोगों ने मुंडन करने के बाद मूंह काला कर निकाला जुलूस
कार्रवाई में पुलिस ने बनाई जब्ती
पुलिस ने छापामारी के दौरान कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ की देसी शराब जप्त की, जिनकी कीमत औसतन 1400 रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा अवैध शराब के बोतलों को जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही, करीब 100 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। कार्रवाई में एएसआई अजय सिंह, एचसी अवधेश मिश्रा, कांस्टेबल सोनवानी, कॉन्स्टेबल दिलीप, कॉन्स्टेबल बुद्धू की भूमिका अहम रही।