scriptनियमों के उलट यहां मंदिर और स्कूल के पास खुल रही शराब दुकान, विरोध में जगह-जगह लगाए गए ये पोस्टर | liquor shops open in katni near temple school people start protest | Patrika News
कटनी

नियमों के उलट यहां मंदिर और स्कूल के पास खुल रही शराब दुकान, विरोध में जगह-जगह लगाए गए ये पोस्टर

अशोक कॉलोनी के समीप और खिरहनी ओवर ब्रिज के पास मुख्य मार्ग में खुल गई शराब दुकान का लोगों ने किया विरोध, जगह-जगह लगाए पोस्टर बैनर।

कटनीApr 02, 2023 / 10:55 am

Faiz

News

नियमों के उलट यहां मंदिर और स्कूल के पास खुल रही शराब दुकान, विरोध में जगह-जगह लगाए गए ये पोस्टर

1 अप्रैल से सरकार ने शराब के नए ठेके आवंटित कर दिए हैं। इसे लेकर कई नई जगहों पर शराब दुकानें खोली जा रही हैं। इधर, जानकारी सामने आई है कि, कई जगहों पर नियमों को ताक पर रखते हुए शराब दुकानें खोली जा रही हैं। आरोप है कि, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थलों को नजरअंदाज करते हुए भी शराब दुकानें खोली जा रही हैं, जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के कटनी शहर में आने वाले एनकेजे इलाके में अभी विरोध शांत हुआ भी नहीं था कि, अब शहर की ही अशोक कॉलोनी में भी विरोध होने लगा है। यहां के रहवासियों ने मुखर होकर विरोध करना शुरू कर दिया है। पूरे क्षेत्र में पोस्टर बैनर लगाते हुए नारेबाजी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।


उल्लेखनीय है कि, शराब ठेकेदार द्वारा खिरहनी फाटक वहां पर समाप्त होता है वहां पर मुख्य मार्ग के किनारे पंजाब नेशनल बैंक के सामने शराब दुकान खोली जा रही है। ठीक सामने 100 मीटर से कम दूरी पर भगवान शिव का मंदिर है और कुछ ही दूरी पर सत्यनारायण भगवान का मंदिर है। साथ ही, यहां सार्वजनिक स्थल है, इस सबके बाद भी यहां दुकान खोली जा रही है। स्थानीय निवासी डब्बू रजक, राहुल शुक्ला, कमलेश गुप्ता, अरविंद तिवारी राजेश शर्मा, रवि खरे, सुमित गुप्ता, पप्पू निषाद, महेश निषाद, प्रियंक मालवीय, छोटू गुप्ताज़ फारुख खान, आशीष गौतम, शाश्वत गुप्ता, एसपी भट्टी आदि का कहना है कि, जिस जगह शराब दुकान खुल रही है वो एक स्कूल बस स्टॉप है। यहां सैकड़ों की तादाद में महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने आती हैं। ऐसे में यहां शराब दुकान खोलने से महिलाओं की असुरक्षा बढ़ेगी। ये आवाजाही वाला इलाका है, इसलिए यहां शराब दुकान खोलना उचित नहीं।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल की शरण में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल


सामने वह पीछे हैं मंदिर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jojsm

डब्बू रजक, रवि खरे, सानू गुप्ता ने कहा कि, जिस स्थान पर शराब दुकान खोली जा रही है, उसके ठीक सामने भगवान शिव का मंदिर है। मंदिर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में महिला, बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष पूजन के लिए आते हैं। समीप प्रसिद्ध सत्यनारायण मंदिर है, जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य मेला लगता है। यहां पर शराब दुकान खुलने से धार्मिक मेले की गरिमा धूमिल होगी। इसके अलावा अशोक कॉलोनी में मां आदिशक्ति का मंदिर है, इसी रास्ते से होकर लोग और महिलाएं मंदिर के लिए जाती हैं, जिससे यहां पर शराब दुकान खोलना सर्वथा अनुचित है।


पूरे क्षेत्र में लगाए पोस्टर बैनर

शराब दुकान के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने पूरे क्षेत्र में, ओवर ब्रिज के नीचे, प्रतिष्ठान के ऊपर शराब दुकान के विरोध का पोस्टर बैनर लगाया है। लोगों ने कहा है कि अशोक कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग यहां पर शराब दुकान नहीं खुलने देंगे। लोगों ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। इसके बाद भी यदि यहां से शराब दुकान खुलती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


बच्चों को होगी परेशानी

राजेश शर्मा, अरविंद तिवारी, फारुख खान, एसपी भट्टी ने बताया कि कुछ ही दूरी पर वेंकट वार्ड हायर सेकेंडरी स्कूल व एक निजी स्कूल है, जहां पर दिन भर छोटे बड़े बच्चों की आवाजाही होती है। यहां पर शराब दुकान खुलने व शराबियों के जवावडा से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां पर शराब दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। लोगों ने आगाह किया है कि शीघ्र ही दुकान बन्द की जाए वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Katni / नियमों के उलट यहां मंदिर और स्कूल के पास खुल रही शराब दुकान, विरोध में जगह-जगह लगाए गए ये पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो