वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार
खन्ना बंजारी स्टेशन में मिलीं तस्कर
एसपी ने बताया कि बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव की टीम ने खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में दो पारधी महिलाओं को बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है। चंदा बाई पति सुक्कल पारधी (45) जिलिसनी उर्फ जुलिसना पति लौडी उर्फ राकेश पारधी निवासी ग्राम सुगमा थाना रीठी की तलाश ली। तलाशी के दौरान इनके पास से 72 किलो 450 ग्राम गांजा मिला हैं। ये महिला तस्कर झारखंड से गांजा लाकर यहां तस्करी कर रहीं थीं।
खन्ना बंजारी स्टेशन में मिलीं तस्कर
एसपी ने बताया कि बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव की टीम ने खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में दो पारधी महिलाओं को बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है। चंदा बाई पति सुक्कल पारधी (45) जिलिसनी उर्फ जुलिसना पति लौडी उर्फ राकेश पारधी निवासी ग्राम सुगमा थाना रीठी की तलाश ली। तलाशी के दौरान इनके पास से 72 किलो 450 ग्राम गांजा मिला हैं। ये महिला तस्कर झारखंड से गांजा लाकर यहां तस्करी कर रहीं थीं।
तीन साल में हुईं ये कार्रवाई
पीसी में एसपी ने बताया कि 2022 में 49 मामलों में 69 बदमाशों के पास से 1827.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 3 करोड़ 26 लाख 62 हजार 200 रुपए थी व 83 हजार की स्मैक के साथ 4 बाइक व 11 वाहन जब्त किए गए। 2023 में 66 मामलों में 97 बदमाशों से 496.47 गांजा जब्त किया गया था। 2024 में 69 मामलों में 84 लोगों से 379.994 किलोग्राम गांजा, 22.25 ग्राम स्मैक, 11 बाइक व 4 वाहन जब्त किए गए।
पीसी में एसपी ने बताया कि 2022 में 49 मामलों में 69 बदमाशों के पास से 1827.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 3 करोड़ 26 लाख 62 हजार 200 रुपए थी व 83 हजार की स्मैक के साथ 4 बाइक व 11 वाहन जब्त किए गए। 2023 में 66 मामलों में 97 बदमाशों से 496.47 गांजा जब्त किया गया था। 2024 में 69 मामलों में 84 लोगों से 379.994 किलोग्राम गांजा, 22.25 ग्राम स्मैक, 11 बाइक व 4 वाहन जब्त किए गए।