कटनी

भोपाल के अफसरों को रास आया कटनी का ‘किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल मॉडल’, अब जिला सहित प्रदेश में हो रहा लागू

बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्कूलों में बच्चे मैदान में खुले में बैठकर भोजन करते हैं। ऐसे में कई बार यह तस्वीर सामने आई कि कभी मवेशी तो कभी श्वान तो कभी शूकर बच्चों की थाली में झपट्टा मारकर खा जाते हैं। लेकिन अब कुछ दिनों के बाद बच्चों को इस बड़ी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

कटनीJan 27, 2020 / 11:51 am

balmeek pandey

Kitchenshade cum store room cum dining hall to be built in schools

कटनी. बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्कूलों में बच्चे मैदान में खुले में बैठकर भोजन करते हैं। ऐसे में कई बार यह तस्वीर सामने आई कि कभी मवेशी तो कभी श्वान तो कभी शूकर बच्चों की थाली में झपट्टा मारकर खा जाते हैं। लेकिन अब कुछ दिनों के बाद बच्चों को इस बड़ी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि कटनी मॉडल अब पूरे मध्यप्रदेश में लागू होगा। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत सीइओ जगदीशचंद्र गोमे ने ‘किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉलÓ का मॉडल बनाकर विभाग को भेजा था। जिला पंचायत के इस मॉडल को न सिर्फ अनुमति मिल गई है बल्कि इस तरह के किचनशेड पूरे प्रदेश में बनेंगे। एक किचन शेड में 4.99 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कटनी जिले में 17 किचिन शेड, स्टोर व डाइनिंग हॉल बनेंगे। इतनी ही राशि में अबतक सिर्फ एक कक्ष बना है, लेकिन अब इस नए मॉडल में 60:40 के अनुपात में तैयार होगा। एमडीए मद से 2.95 लाख रुपये, मनरेगा मद की राशि 2.04 लाख रुपये जिसमें 1.22 लाख मजदूरी, 0.82 लाख रुपये मटेरियल में खर्च होंगे।

 

इस जिले में पांच साल में 949 से बढ़कर हुआ 996 लिंगानुपता, लोगों ने समझा बेटियों का महत्व, लेकिन जन्म के बाद ज्यादा घुट रहा बेटियों का दम

 

राज्य समन्वयक ने मनरेगा आयुक्त को लिखा पत्र
इस संबंध में डॉ. दिलीप कुमार राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम ने मनरेगा आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मनरेगा परिषद के मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत किचनशेड कम स्टोर रूम के साथ डाइनिंग हॉल निर्माण का प्राक्कलन एवं डाइंग के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम द्वारा शेड का निर्माण मनरेगा की राशि अभिसरण करने जिला पंचायत कटनी के प्रस्ताव के आधार पर अभिमत चाहा है। इस पर संयुक्त रूप से निर्माण के लिए सहमति दी गई है।

 

महिलाओं ने छोड़ी मजदूरी, स्वरोजगार की ओर बढ़ाया कदम, मशरूम की खेती से कमा रहीं हजारों रुपये

 

अब यह होगा किचन शेड का आकार
जिलेभर में एक कमरे का ही किशनशेड बनाया गया है। वहां पर सिर्फ खाना बनता है, और बच्चे मैदान में खाना खाते हैं। लेकिन अब 2.95 लाख रुपये से 32 वर्गमीटर से 25 फीसदी कम में निर्माण होगा। इसमें किचनशेड कम स्टोर रूम, सह डाइनिंग हॉल बनेगा।

इनका कहना है
स्कूलों में किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल बनाए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिल गई है। कटनी मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू होगा। इसका मुख्य उद््देश्य बच्चों को बेहतर माहौल देकर शिक्षित करना है।
जदगीश चंद्र गोमे, जिला पंचायत सीइओ।

Hindi News / Katni / भोपाल के अफसरों को रास आया कटनी का ‘किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल मॉडल’, अब जिला सहित प्रदेश में हो रहा लागू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.