नायब तहसीलदार रवींद्र पटेल ने थाने दिए पत्र में पुलिस को बताया कि, कृषि उपज मंडी के पास स्थित विजय प्रकाश मिश्रा पेट्रोल पंप के बगल में बाउंड्री से घिरे परिसर में राजस्व, खाद्य और पुलिस टीम ने जांच की। जांच के दौरान तीन टैंकरों में 19 हजार 650 लीटर नीला केरोसिन मिला। वहीं, मौके पर मिले कर्मचारी दिनेश तिवारी और अंजनी परौहा ने बताया कि, वृजेन्द्र मिश्रा उर्फ राजा भैया के कहने पर नीले केरोसिन का उपयोग डीजल में मिलावट के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें- विद्युत कंपनी की तैयारी से लाखों उपभोक्ताओं को होगा फायदा, जानिए क्या है खास
20 लाख रुपए का केरोसिन जब्त
पत्र में कहा गया है कि, केरोसिन की कालाबाजारी करते हुए मिलावटी डीजल बनाकर शासन की साथ धोखाधड़ी की जा रही है। वृजेन्द्र मिश्रा, दिनेश तिवारी और अंजनी परौहा द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन किया गया। साथ ही, पुलिस ने तीन टैंकर और 19 हजार 650 हजार लीटर केरोसिन सहित अन्य सामग्री जब्त की है। इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है।