इस मौके पर आईजी जबलपुर रेंज भगवत सिंह चौहान ने कहा कि पहले थानों में सुविधाएं कम थीं लेकिन अब उनमें निरंतर सुविधाएं बढ़ा जा रही हैं। बरगी का पुलिस थाना इसका जीता जागता उदाहरण है। चौहान ने कहा कि अब ई- एफआईआर की सुविधा भी शुरू हो गई। इसमें कुछ धाराओं के मामलों में आप अपने घर से बैठकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मुख्य अतिथि विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व राज्यमंत्री संजय सतेन्द्र पाठक ने कहा कि, अब क्षेत्र की जनता को सर्वसुविधायुक्त नवीन थाना भवन मिल रहा है। इसमें पुलिस को बेहतर आधुनिक सुविधाओं के साथ काम करने का अच्छा अवसर मिल सकेगा। पुलिस बेहतर व्यवस्था संचालित करेगी व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ अपराधों को नियंत्रित करेगी।
इस मौके पर कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने वाले खितौली चौकी प्रभारी बाल गोविंद चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक महेश प्रताप सिंह, व्यास गुप्ता, अनिल सिंह, श्री तिवारी, अजय पाठक, आरक्षक मीना धुर्वे, प्रवीण सिंह, अवधेश सिंह, अजीत सिंह, विवेक आदि को अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी, थाना प्रभारी संदीप अयाची सहित थाने का स्टाफ व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।