कटनी में बुधवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना हुई है। शहर के अग्रहरि गली नई बस्ती के जगमोहन दास वार्ड में रहने वाले स्टांप वेंडर मयंक अग्रहरि (35) ने बुधवार को सुबह 10:30 बीच अपने 6 वर्ष के बेटे शुभ अग्रहरि को पिस्तौल से गोली मार दी। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आवाज सुनकर दौड़कर आई पत्नी मानवीय अग्रहरि पर भी फायरिंग कर दी, जिसके बाद पत्नी बाल-बाल बच गई और इसके बाद मयंक ने छत के कमरे में जाकर खुद को भी गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।